द्रोणाचार्य कॉलेज में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया है।

मण्डल रोजगार कार्यालय, गुरुग्राम द्वारा द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय रेलवे रोड, गुरुग्राम के सहयोग से दिनांक 25.09.2025 को द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के प्रागण में सेवा पखवाड़ा 2025 के अन्तर्गत एक रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। 

इस रोजगार सहायता सेवा शिविर में श्री रमेश चन्द्र बिधान आई०ए०एस० मंडलायुक्त गुरुग्राम ने मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रितू हुड्डा, मण्डल रोजगार अधिकारी, गुरुग्राम ने मुख्य अतिथी का स्वागत किया। मण्डल रोजगार अधिकारी द्वारा सेवा पखवाडे के दौरान रोजगार विभाग द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं व रोजगार मेले के सम्बन्ध में जानकारी दी।

मुख्य अतिथी श्री रमेश चन्द्र विधान, आयुक्त, मण्डल गुरूग्राम द्वारा मेले में भाग लेने वाले प्रार्थियों को बताया कि अपनी कौशल का विकास करके आधुनिक युग में किस प्रकार आगे बढ सकते है। उन द्वारा युवाओं को समाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के महत्व के बारे मे बताया ATDC की प्रधानार्चाय श्रीमती बबीता सांगवान ने गारमेंट इंडस्ट्री मे कैरियर बनाने हेतु विभिन्न कोर्स की जानकारी दी। 


रुडसेट संस्थान से उपस्थित श्री रणजीत किरण ने अपना व्यवसाय शुरू करने हेतु प्रशिक्षण बारे जानकारी दी इसी प्रकार लघु एंव सूक्षम विभाग से आए प्रतिनिधी ने सरकार से ऋण लेकर स्टार्टअप शुरू करने बारे जानकारी दी। इस मेले में 17 कम्पनियों व 500 से अधिक प्रार्थियों ने भाग लिया, तथा विभिन्न कम्पनियों द्वारा 167 प्रार्थियों का मौके पर ही चयन किया गया। महाविद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ पुष्पा अंतिल द्वारा मुख्य अतिथी का धन्यवाद किया । 

कार्यक्रम के दौरान मण्डल रोजगार कार्यालय, गुरुग्राम से श्री रणजीत सिंह रावत, जिला रोजगार अधिकारी, श्रीमती ज्योति, सहायक रोजगार अधिकारी श्री अजय देव, अधीक्षक व समस्त स्टाफ तथा द्रोणार्चाय महाविद्यालय, गुरुग्राम से प्लेसमेंट इंचार्ज प्रोफेसर पिंकी हरित, प्रोफेसर भूप सिंह, प्रोफेसर राजकुमार शर्मा व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال