“सेवा पखवाड़ा” न केवल भाजपा कार्यकर्ता बल्कि समाज सेवी संस्थाएं भी सहर्ष मना रही है - बोध राज सीकरी, अध्यक्ष पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम ।
पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम ने अध्यक्ष बोध राज सीकरी, प्रधान ओम प्रकाश कथूरिया और वरिष्ठ उप-प्रधान प्रमोद सलूजा और अन्य पदाधिकारियों की अगुवाई में मनाया सेवा पखवाड़ा । प्रात: नौ बजे अर्जुन नगर में पोधारोपण करके सेवा पखवाड़ा के एक परिकल्प “एक पेड़ माँ के नाम” का कर्तव्य पूरा किया जिसका समन्वय श्री गौरी शंकर, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री गजेंद्र गोसाई एवं श्री अनिल कुमार ने किया ।
तदोपरांत भीम नगर स्थित गीता सार मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसका समन्वय डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा के साथ श्री प्यारे लाल, गौरीशंकर ने किया । इस आयोजन में स्वर्णकार कल्याण संघ (पंजाबी) की भागीदार रही। इस अवसर पर गुरुग्राम की प्रथम नागरिक श्रीमती राज रानी मल्होत्रा, मेयर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही और उनके अतिरिक्त श्री तिलक राज मल्होत्रा, श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती रचना बजाज, श्री जितेन्द्र वर्मा, श्रीमती शालू वर्मा की गरिमामय उपस्थित रही। कार्यक्रम संयोजक श्री विनोद वर्मा रहे । सभी रोगियो को दवाई मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड कंपनी के ओर से मुफ्त प्रदान की गई । यह स्वास्थ्य शिविर मेदांता हॉस्पिटल की ओर से सेवाभाव से लगाया गया था। डॉक्टर की कंसल्टेशन के अतिरिक्त बहुत सारे टेस्ट हॉस्पिटल की ओर से फ्री प्रदान किए गए । इस अवसर पर 282 लोगो ने इस सुविधा का लाभ उठाया, जिनमे 56 रोगियों को डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा जी आयुर्वेदाचार्य ने देखा और अन्य 226 रोगियों को अन्य उपस्थित डॉक्टरों ने । डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा ने बिरादरी के पदाधिकारी के रूप में सेवा देने के अतिरिक्त एक जाने-माने आयुर्वेदाचार्य का भी कर्तव्य पूरा कर के रोगियो का इलाज किया ।
इसके उपरांत डी.एल.एफ. अल्टीमा, सेक्टर 81 गुरुग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन जिसका समन्वय श्री सौरभ सचदेवा ने किया और उनके साथ श्रीमती उपासना, श्रीमती निशु बंसल एवं शैफाली । यह आयोजन लायंस क्लब, गुरुग्राम के सहयोग से हुआ जिसका कार्यभार बिरादरी के कोषाध्यक्ष श्री संदीप कुमार ने संभाला । इस अवसर पर 55 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ ।
कोर कमेटी के सदस्यों जिनमे प्रमुखतया: श्री रमेश कमरा, श्री युधिष्ठिर अल्मादी, श्री किशोरी लाल डुडेजा, के अतिरिक्त श्री देशराज वर्मा, श्री सुदेश वर्मा, श्री मनोहर लाल वर्मा, श्री कृष्ण वर्मा, श्री विजय वर्मा, श्री रमेश कालरा, श्री सतपाल नासा, श्रीमती पुष्पा नासा, श्री विनोद वर्मा ने सहयोग कर के तीनो कार्यक्रमों को चार चाँद लगा दिए ।
बोध राज सीकरी के अनुसार जब एक व्यक्ति अपना सारा जीवन राष्ट्रहित में समर्पित कर सकता है, जो प्रमुख आर्थिक, सामाजिक और रणनीति की पहल कर सकता है, जो डिजिटल इंडिया का नया वातावरण बना सकता है, लाखों गरीबों के लिए बैंक खाते खाल सकता, है, स्वच्छ भारत मिशन प्रारंभ कर सकता है, आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य की योजना लागू कर सकता है, जीएसटी में सुधार, उज्जवला योजना का प्रारंभ, बुनियादी ढाँचा में विकास, मुस्लिम बेटियों के लिए तीन तलाक़ जैसी कुरीतियों को ख़त्म कर सकता है, हिंदुओं की भावनाओं को समझते हुए राम मंदिर का निर्माण कर सकता है, इस प्रकार अनगिनत आमजन के लिए विकास कार्य कर सकता है तो क्या हमारा कर्तव्य नहीं है कि हम भी महान यज्ञ में एक छोटी सी आहुति डाले । इसी विचार को मद्देनजर रखते हुए हमारी बिरादरी ने संकल्प लिया कि हम समाज और राष्ट्र हेतु कुछ अच्छा करे। इसी भाव के साथ तीन सामाजिक कार्य हमने करने का निर्णय लिया जिसमे लोगो ने खूब अपनी भागीदारी दी ।
