पूर्व प्रिंसिपल डॉ वीरेंद्र अंतिल को शिक्षक दिवस पर किया सम्मानित
द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में शिक्षक दिवस के मौके पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल ने की ।कॉलेज सभागार में उपस्थित सभी शिक्षक उस समय अचानक खड़े होकर तालियाँ बजाने लगे जब उन्होंने डॉ वीरेंद्र अंतिल को सभागार में प्रवेश करते देखा ।बताते चलें कि डॉ वीरेंद्र अंतिल पूर्व में द्रोणाचार्य कॉलेज के प्राचार्य रह चुके हैं और उन्होंने कॉलेज को आसमान की बुलंदियों तक पहुँचाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था । शिक्षकों में उनके प्रति आदर और सम्मान का भाव साफ़ दिखायी दे रहा था । प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने अपने वरिष्ठ प्रोफेसरों के साथ मिलकर उनका भव्य स्वागत किया और उनके सम्मान में यादगार भेंट प्रदान की ।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस दिन उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस मानकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है । इस दौरान अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया ।प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल ने मंच से बताया कि शिक्षक समाज की वह धुरी है जिसके इर्द गिर्द सारा समाज घूमता है । शिक्षक का दायित्व बहुत बड़ा है ।
