पूर्व विधायक स्वर्गीय राकेश दौलताबाद जी की माता जी रोशनी देवी सभी देशवासियों को दिवाली व गोवर्धन के पावन पर्व की कोटि कोटि शुभकामनाएं देती हूँ मेरी आप सब से यही प्रार्थना है कि इस दिवाली, बाहर हजारों दीये जलाने से पहले, अपने मन के मंदिर में, अपने ह्रदय में उम्मीद, स्पष्टता और प्रेम का एक दीया जरूर जलाएं सबसे पहले उस प्रकाश को अपने भीतर महसूस करें। जब आपका ह्रदय आंनद और आशा से भर जाएगा, तो वह रौशनी खुद ब खुद आपके परिवार में फैलेगी और आपके घर को रोशन कर देगी जब हर परिवार में सुख-शांति का प्रकाश होगा, तो हमारा पूरा समाज जगमगा उठेगा। और एक प्रकाशित समाज ही एक मजबूत और उज्जवल राष्ट्र का निर्माण करता है
आइए इस दिवाली हम सब अपने अंदर की शक्ति को पहचानें और एक ऐसा दीपक बनें जो न केवल अपना, बल्कि दूसरों का भी मार्ग रोशन करे ईश्वर आप सभी को सुखी, स्वस्थ और समृद्ध रखे जय हिंद जय भारत