मोदी के मन की बात सुनने के लिए गुरुग्राम में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ यादव पहुंचे

 मोदी के मन की बात सुनने के लिए गुरुग्राम में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ यादव पहुंचे


गुरुग्राम। रेखा वैष्णव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस बार उन्होंने छठ महापर्व को लेकर संदेश दिया है। पीएम मोदी ने देशभर के लोगों से छठ उत्सव में भाग लेने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने वंदे मातरम गीत, भारतीय नस्ल के डॉग्स, मैंग्रोव वन, जीएसटी बचत उत्सव से लेकर संस्कृत भाषा को लेकर चर्चा की


इस बार के एपिसोड में पीएम मोदी ने चर्चा की शुरुआत छठ महापर्व से की। पीएम मोदी ने देशवासियों को छठ महापर्व का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिले तो सभी लोग छठ उत्सव में एक बार जरूर भाग लें। छठ महापर्व भारत की एकता का सबसे बड़ा और सुंदर उदाहरण है। बता दें कि पिछली दफा पीएम मोदी ने त्योहार पर स्वदेशी समान खरीदने की अपील की थी और आत्मनिर्भर भारत पर जोर देने के लिए कहा था


कार्यक्रम आज गुरुग्राम महानगर कार्यकारिणी के सदस्य सत्यपाल कंबोज ने पार्थ सोसाइटी में आयोजित किया था इस अवसर पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर और आधार कार्ड व पैन कार्ड कैंप का आयोजन भी किया गया ।


मोदी जी के मन की बात सुनने के लिए पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ यादव ने कहा कि देश के अंदर जीएसटी बचत उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है सत्यपाल कंबोज ने कहा कि मोदी जी मेक इन इंडिया की बात करते हैं और आज हमारा देश इस मामले में सबसे आगे है कि हम डिफेंस सेक्टर के बहुत बड़े एक्सपोर्टर बन गए हैं उसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो पर्यावरण को लेकर के एक बार फिर से एक पेड़ मां के नाम मुहिम को शुरू करने की बात कही है शायद वह जानते हैं कि लोगों ने पेड़ तो बहुत लगाए लेकिन उनकी देखभाल वह सही तरह से नहीं कर पाए इसलिए फिर से एक पेड़ मां के नाम यह मुहिम बड़े जोर-जोर से शुरू की जाएगी


युवा दीपांशु कंबोज ने इस अवसर पर कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल और जीएसटी बचत को लेकर के जो उन्होंने बातें कही वह युवाओं के लिए काफी सकारात्मक पहलू है उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय कॉफी के बारे में जिस तरह से आज उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में डंका बजाया जा रहा है वह भारत के किसानों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में यहां युवा और बुजुर्ग सहित महिलाओं ने भी हिस्सा लिया था।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال