आज द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में कबड्डी के सभी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

 आज द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में कबड्डी के सभी  खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित 


हाल ही में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कबड्डी के इंटर कॉलेज टूर्नामेंट जो कि 29–30 अक्टूबर को सिद्रावली में करवाए गए थे उसमें द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के महिला और पुरुष वर्ग दोनों ही चैंपियन रहे थे 


जिसमें कबड्डी पुरुष में  लोकेश , प्रदीप,विशेष, सुमित, विक्की , हेमंत ,सचिन,प्रिंस,तमन,हैप्पी,चिराग,पंकज,सुंदर,अंकित सैनी रहे और वहीं कबड्डी महिला वर्ग में हिमांशी,रितिका संध्या,तस्लीमा,काजल,सपना,गायत्री,आशिका,ममता,संतोष,मुस्कान,रिया,नियाज़ और गरिमा रहे. 


इन खिलाड़ियों को कॉलेज के प्रिंसिपल पुष्पा अंतिल द्वारा फुल मालाओं के साथ जोर शोर से महाविद्यालय में सम्मानित किया गया और स्पोर्ट्स कॉलेज के अध्यापक गण  ड्रा सीमा चौधरी , सुमन कटारिया , 

डॉ. R.k. शर्मा, डॉ. परवीन फौगाट , कविता सहरावत , डॉ. राकेश कुमार ,ड्रा राजेश  सहवाग ,प्रदीप यादव, ड्रा ज्योति यादव, अन्नू चौहान   व अन्य अध्यापक गण शामिल रहे 

 महाविद्यालय की खेल विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनील डबास ने टीम को सम्मानित करते हुए टीम को बधाई दी |

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال