महिला सशक्तिकरण की मुखर आवाज हेमलता पटेल ने विद्यालय की छात्राओं को सिखाए सुरक्षा के गुर

फतेहपुर : महिला सशक्तिकरण की मुखर आवाज हेमलता पटेल ने विद्यालय की छात्राओं को सिखाए सुरक्षा के गुर

विद्यालय प्रबंधन ने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल को किया सम्मानित

फतेहपुर के जयपुरिया स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्राओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन बतौर मुख्य अतिथि जिले में महिला सशक्तिकरण की रोल मॉडल हेमलता पटेल हुईं सम्मिलत

अध्यक्ष हेमलता पटेल ने छात्राओं को सिखाए सुरक्षा के गुर, मन को सशक्त बनाकर भविष्य को प्रेरित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति का दिया संदेश

जिले में शनिवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की संघर्षशील और कर्मठ नेत्री महिला सशक्तिकरण की रोल मॉडल हेमलता पटेल ने जयपुरिया स्कूल प्रबंधन के आमंत्रण पर विद्यालय का दौरा किया और महिला सशक्तिकरण के प्रभावशाली विषय पर छात्राओं से बातचीत की उन्होंने लैंगिक समानता, आत्मविश्वास, शिक्षा और महिला अधिकारों पर प्रेरक विचार साझा किए और युवाओं को अन्याय के खिलाफ खड़े होने और बदलाव की आवाज़ बनने के लिए प्रोत्साहित किया। हेमलता पटेल ने खूबसूरती से समझाया कि कैसे सशक्तिकरण जागरूकता और साहस से शुरू होता है और कैसे हर व्यक्ति, चाहे वह लड़का हो या लड़की, समाज में बदलाव लाने की शक्ति रखता है। उनके शब्दों ने सभागार को सकारात्मकता, आशा और प्रेरणा से भर दिया। छात्राओं ने सीखा कि सच्चे सशक्तिकरण का अर्थ है सभी के लिए सम्मान,अवसर और समानता। आइए, हर जगह महिलाओं के लिए शक्ति, एकता और सम्मान का संदेश फैलाते रहें। इस दौरान जयपुरिया स्कूल प्रबंधन द्वारा अध्यक्ष हेमलता पटेल को शिल्ड प्रदान की गई और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया जिस पर अध्यक्ष हेमलता पटेल ने विद्यालय प्रिंसिपल, डायरेक्टर सहित सभी का आभार व्यक्त किया | गोष्ठी उपरांत विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि होनहार छात्र छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके लिए खुली स्कॉलरशिप प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जा रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन निशुल्क विद्यालय कैंपस में हो रहा है जिसमें अच्छा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विभिन्न शैक्षिक उपहार और अधिकतम शुल्क में कटौती की जाएगी जिसमें जिले के सभी बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं विद्यालय फीस बच्चों की पढ़ाई में अड़चन न बने इसके लिए प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी | सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी में अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ सरला सिंह, संयोगिता, राजरानी और विद्यालय स्टाफ में जरीना अंजुम, विक्रम सिंह, शबनम मोईन ,कोऑर्डिनेटर प्रीति सिंह ,सीनियर कोऑर्डिनेटर आकांक्षा सिंह आदि रहें |

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال