महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष व समाजसेवी संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि आज लक्ष्मण विहार हमारे कार्यालय पर उन महिलाओं की एक मीटिंग हुई जो कुछ जागरूक महिलाएं है और कुछ जिनको काउंसलिंग की आवश्यकता थी संबंध संस्था की तरफ से साइकोलॉजिस्ट टीम ने बहुत अच्छे ढंग से मीटिंग ली और यह मीटिंग हर महीने हो इसके लिए सभी ने अपनी सहमति दी संतोष श्रीपाल शर्मा का कहना है कि हम अपने आसपास की सभी महिलाओं को एक्टिव व स्वस्थ बनाना चाहते हैं ताकि समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और महिला शक्ति मंच की तरफ से समय-समय पर ऐसे कार्य होते रहते हैं चाहे धार्मिक अनुष्ठान हो चाहे अपने तीज त्यौहार हो चाहे मेडिकल कैंप हो अभी हाल योग कैंप भी चल रहा है समय के अनुसार सभी कार्यों को महिला शक्ति मंच टीम पूरे जी जान से मिलकर करती है इसी संदर्भ में महिला शक्ति मंच की तरफ से कामासकी देवी को सभी महिलाओं ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया मुख्य तौर से संतोष श्रीपाल शर्मा, पूनम जांगड़ा, पूनम रोहिल्ला, पिंकी कौशिक, सविता कोशिश, सुमन, रुक्मिणी देवी, कोमल वत्स, आशा, सुखदेई, विमला, सुनीता, इंदिरा आदि शामिल रही
हम अपने आसपास की सभी महिलाओं को एक्टिव व स्वस्थ बनाना चाहते हैं: संतोष श्रीपाल शर्मा
byAjey Bharat
-
0

