महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि 20 दिसंबर दोपहर 12 बजे भगवान श्री राम कथा की तैयारी में भव्य कलश यात्रा सेक्टर 4 वैश्य समाज धर्मशाला से प्रारंभ होकर लक्ष्मण विहार होते हुए वापस कथा शथल पहुंचेगी इस कलश यात्रा में 400 महिलाएं कलश लेकर चलेगी बाकी सैकड़ो लोग साथ में रहेंगे आप सभी माता बहनों भाइयों बुजुर्गों और सभी भक्तजनों से प्रार्थना है कि आप इस भव्य कलश यात्रा में शामिल होकर पुण्य कमाए और 21 दिसंबर दोपहर 3 बजे से रोजाना व्यास जी महाराज आचार्य गौरीशंकर गौतम जी के मुखारविंद से कथा श्रवण करें जो की गोल्ड मेडलिस्ट है संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया हम अपने मंच की तरफ से पहले दो श्रीमद् भागवत कथा करवा चुके हैं अबकी बार यह तीसरी श्री राम कथा होगी सभी माता व बहने बहुत ही उत्सुकता के साथ शामिल होती है बहुत सारे बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है और दानी लोग इस धार्मिक अनुष्ठान में आर्थिक रूप से भी मदद करते हैं ताकि कोई किसी प्रकार की कमी ना रहे क्योंकि दो बार तो भंडारा होता है एक शुरुआत में और एक संपन्न होने पर और 28 दिसंबर को यज्ञ होगा जिसमें सैकड़ो लोग शामिल रहेंगे और रोजाना मुख्य अतिथि व शहर के जिम्मेदार लोग विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री राम कथा में पहुंचेंगे
श्री राम कथा की तैयारी में भव्य कलश यात्रा सेक्टर 4 वैश्य समाज धर्मशाला से प्रारंभ होकर लक्ष्मण विहार
byAjey Bharat
-
0
