आरवी हेल्थकेयर में क्रिसमस कार्निवल एवं कम्युनिटी हेल्थ सेवियर्स कार्यक्रम का आयोजन हुआ

 Aarvy Healthcare, सेक्टर-90, गुरुग्राम में आयोजित वार्षिक क्रिसमस कार्निवल एवं कम्युनिटी हेल्थ सेवियर्स कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसंबर 2025 को भव्यता और उत्सवपूर्ण माहौल के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रदीप सिंह, आयुक्त, नगर निगम मानेसर ने और भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।


यह कार्निवल वर्ष 2023 में प्रारंभ की गई “कम्युनिटी हेल्थ सेवियर” पहल को आगे बढ़ाता है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोगी जीवन-रक्षक कौशल जैसे सीपीआर (CPR) एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देना है। Aarvy Healthcare द्वारा अब तक 400 से अधिक प्रभावशाली जीवन-रक्षक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 200 से अधिक कॉर्पोरेट संस्थानों, 100 से अधिक रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों तथा 100 से अधिक स्कूलों तक पहुँच बनाई गई है। कुल मिलाकर, 20,000 से अधिक आम नागरिकों को सशक्त बनाकर उन्हें ऐसे आत्मविश्वासी प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं में परिवर्तित किया गया है, जो हर सेकंड महत्वपूर्ण होने पर तुरंत सहायता प्रदान कर सकें।



इस अवसर पर आयुक्त श्री प्रदीप सिंह ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण-मुक्त वातावरण के महत्व को रेखांकित करते हुए एक पौधा भी लगाया तथा इस दिशा में आम नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।



कार्यक्रम का समापन उत्सवपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसने पूरे समुदाय में खुशी और सद्भावना का संदेश फैलाया।


Previous Post Next Post

نموذج الاتصال