स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से विशाल शिविर में हुआ 321 यूनिट रक्त दान

 स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से विशाल शिविर में हुआ 321 यूनिट रक्त दान

-विधायक मुकेश शर्मा ने किया शिविर का उद्घाटन



गुरुग्राम। समाजसेवा के क्षेत्र में गुरुग्राम की अग्रणी संस्था स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से रविवार को लगाए गए सालाना रक्त दान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में 321 यूनिट रक्त दान हुआ। साथ ही सेंकड़ों मरीजों ने यहां स्वास्थ्य लाभ भी उठाया। कई तरह की जांच उनकी की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने शिरकत की। श्रीमाता शीतला श्राइन बोर्ड के सीईओ सुमित कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष पिंटू त्यागी, मेयर पति तिलकराज मल्होत्रा, पार्षद रेखा सैनी, पार्षद दलीप साहनी, पार्षद परमिंदर कटारिया, प्रियवर्त कटारिया, सेक्टर-5 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि रहे।

सेक्टर-5 स्थित शिवा पार्क में लगाए गए स्वास्तिक फाउंडेशन के इस शिविर में पहुंचे अतिथियों का संस्था के संरक्षक बनवारी लाल सैनी ने स्वागत किया। संस्था के सभी पदाकारियों, सदस्यों ने अतिथियों के साथ-साथ रक्तदाताओं का भी सम्मान किया। आमंत्रित सदस्यों के साथ-साथ राहगिरों ने भी रक्त दान किया। लोगों में उत्साह देखते ही बनता था। रक्तदाता इतने अधिक पहुंचे कि उन्हें रक्त दान के लिए इंतजार तक करना पड़ा। सभी रक्त संग्रहण टीमों ने लगातार काम करते हुए शिविर में 321 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदाताओं की पूरी जांच प्रक्रिया के बाद उनका रक्त लिया गया। सभी को रिफ्रेशमेंट के साथ स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस शिविर में लोगों को प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम बनाने का संदेश देते हुए उन्हें कपड़े के बैग वितरित किए गए। बैग पर भी पर्यावरण बचाने के स्लोगन लिखे गए। शिविर स्थल पर भी पर्यावरण व रक्तदान के प्रति जागरुकता के स्लोगन लिखे बोर्ड लगाए गए थे। 

स्वास्तिक फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल ने बताया कि शिविर में मेदांता फाउंडेशन की ओर से विशेष जांच काउंटर भी लगाए गए। इन पर पीएफटी, ईसीजी, छाती एक्स-रे, डॉक्टर परामर्श, रक्तचार, रैंडम रक्त शर्करा व रक्त का परीक्षण किया गया। यानी यहां पहुुंचे लोगों ने रक्तदान तो किया ही, साथ में अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जांच आदि कराकर शंकाओं को भी दूर किया। जिनमें कुछ बीमारी के लक्षण नजर आए, उन्हें उपचार के लिए गाइड किया गया। 

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि स्वास्तिक फाउंडेशन अपने गठन का उद्देश्य पूरा कर रही है। गरीब बेटियों का विवाह कराने से लेकर यहां इतना बड़ा रक्तदान व जांच शिविर लगाकर जनसेवा का बड़ा काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य सदस्यों को वे शुभकामनाएं देते हैं कि समाजसेवा में ऐसे ही लगे रहें। उन्होंने आमजन से अपील की कि जब भी कोई ऐसा शिविर लगता है तो वहां पर अधिक से अधिक रक्तदान किया करें। क्योंकि हमारे द्वारा दान किए गए रक्त से ही किसी का जीवन बचता है। स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। इसलिए इसे जीवन का अहम कार्य बनाएं। 

श्रीमाता शीतला श्राइन बोर्ड के सीईओ सुमित कुमार ने भी स्वास्तिक फाउंडेशन को शिविर के लिए बधाई देते हुए कहा कि संस्था के युवा जिस तरह से समाज को कुछ देने की सोच के साथ काम कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। हमारे समाज को ऐसे ही युवाओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को सही कार्यों में लगाते हैं तो समाज को उनका लाभ जरूर मिलता है। हर युवा स्वास्तिक फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं से सीख ले सकता है।

इस अवसर पर स्वास्तिक फाउंडेशन के सभी सदस्य-पदाधिकारी मौजूद रहे

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال