ऑल स्किल एंड रिसर्च (एएसआर) फाउंडेशन द्वारा साईं बाबा कुष्ठ आश्रम, वीर नगर, गुरुग्राम में असहाय जरूरतमंद लोगों को कंबल, गर्म कपड़े, खाद्य सामग्री और ताजे फल वितरित किए गए
गुरुग्राम। बढ़ती ठंड को देखते हुए ऑल स्किल एंड रिसर्च (एएसआर) फाउंडेशन द्वारा बुधवार को साईं बाबा कुष्ठ आश्रम, वीर नगर, गुरुग्राम में आश्रम के जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आश्रम में निवासरत 16 जरूरतमंदों को गर्म कंबल, खाद्य सामग्री, खाना पकाने का तेल, ताजे फल, गर्म जुराबें एवं टोपियाँ वितरित की गईं।
कार्यक्रम के आयोजक एवं फाउंडेशन के अध्यक्ष *श्री एम. पी. शर्मा* ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है। एएसआर फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से निरंतर ऐसे सेवा कार्य करता आ रहा है। जरूरतमंदों की सेवा से मिलने वाला आशीर्वाद और आत्मिक संतोष ही इस कार्य की सबसे बड़ी प्रेरणा है।
*श्री नरेश बंसल* ने कहा कि कुष्ठ आश्रम में वितरित कंबल, खाद्य सामग्री, खाना पकाने का तेल, गर्म कपड़े एवं ताजे फल समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं। यही एएसआर फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है।
*श्री लीलाधर गोयल* ने कहा कि समाज के कमजोर और उपेक्षित वर्ग की सहायता के लिए किया गया यह प्रयास भले ही छोटा हो, लेकिन इसका प्रभाव अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस तरह के सेवा कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।
कार्यक्रम के संयोजन में *श्री राजेश कुमार बंसल, श्री संजय गोयल एवं श्री राजकुमार गुप्ता* का विशेष योगदान रहा। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी सामग्री वास्तव में उन्हीं जरूरतमंदों तक पहुँचे जिन्हें इसकी वास्तविक आवश्यकता थी।
इस अवसर पर *श्री राधे श्याम गोयल, श्री अक्षत एवं सात्विक* ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वितरित की गई सामग्री निश्चित रूप से जरूरतमंदों को कंपकपाती ठंड से राहत प्रदान करेगी।
आश्रमवासियों ने फाउंडेशन एवं सभी सहयोगकर्ताओं को हृदय से आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्य, स्थानीय गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवक एवं आश्रम के निवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
