महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया सेक्टर 4 में कई दिनों से श्री राम कथा चल रही है आज के प्रसंग में बहुत ही सुंदर ढंग से व्यास जी ने बताया कि शबरी को गुरु जी ने बताया था कि एक दिन भगवान राम जरूर आएंगे तो शबरी रोजाना साफ सफाई करती अपनी झोपड़ी को लिपती झाड़ू लगाती फिर सो जाती अगले दिन फिर लग जाती राम आएंगे सारा दिन इसी इंतजार में रहती लंबा समय हो गया बूढी हो गई फिर रोजाना की तरह झाड़ू लगाकर सफाई कर रही थी राम आएंगे मेरे राम आएंगे और अचानक भगवान राम और लक्ष्मण आ गए तो शबरी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और आंखों से अश्रु धारा बह निकली अपनी आंसुओं से भगवान के पैर धोए और भगवान को एक-एक चेक करके बेर खिलाए की मीठे हैं या नहीं और प्रभु श्री राम ने झूठे बेर खाए इतना लंबा इंतजार किया इसलिए उनका नाम शबरी हुआ
और खास बात यह रही की मंच की अध्यक्ष व संस्थापक संतोष श्रीपाल शर्मा ने खुद शबरी का रोल किया जिससे वह सीन देखकर सभी श्रोताओं के भी आंसू निकल आये संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया आज श्री राम कथा में हमारे लोकप्रिय विधायक श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष मुकेश पहलवान जी पहुंचे उन्होंने सनातन के विषय पर अपने विचार रखें विधायक जी की जो धार्मिक आस्था है और खुले हाथ से दान करने की जो नियत है उनकी कोई बराबरी नहीं कर सकता
विधायक बनने के बाद उनका खर्च और तीन गुना बढ़ गया हम परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं उनको और ज्यादा मजबूत करें और विधायक जी ऐसे ही धार्मिक अनुष्ठानों में दान करते रहें 30 दिसंबर को गुरुग्राम में मुख्यमंत्री जी की रैली है और विधायक जी का जन्मदिन है फिर भी थोड़ा समय निकालकर कथा में पहुंचे इसके लिए सभी ने विधायक जी का धन्यवाद किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया




