अंजनी पुत्र मंदिर में हुआ भव्य भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

अंजनी पुत्र मंदिर में हुआ भव्य भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद 



पूज्य बागेश्वर धाम सरकार के आशीर्वाद और पंडित आदित्य पारीक के संकल्प से प्रतिमाह 25 तारीख को होता है सेवा आयोजन

गुरुग्राम। रेखा वैष्णव।
नर सेवा नारायण सेवा की भावना को साकार करते हुए गुरुग्राम स्थित अंजनी पुत्र मंदिर में प्रतिमाह आयोजित होने वाला भव्य भंडारा श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन पूज्य बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के आशीर्वाद, अंजनी पुत्र हनुमान जी की कृपा तथा सुप्रसिद्ध वास्तुकार पंडित आदित्य पारीक के सद्संकल्प से नियमित रूप से किया जा रहा है।

भंडारे में आसपास की कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों सहित दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। शुद्ध देशी घी से बने प्रसाद ने श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आनंदित किया।

भंडारा वितरण में श्री श्याम रसोई का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी पंडित अंकित दुबे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गौभक्त आचार्य मनीष हरि भी अपने गौभक्त साथियों के साथ उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति से श्रद्धालुओं में उत्साह और धार्मिक चेतना देखने को मिली।



आयोजकों ने बताया कि श्री अंजनी पुत्र मंदिर में प्रत्येक माह की 25 तारीख को भंडारे का आयोजन निरंतर किया जाता है, जिसमें समाज के सभी वर्गों को सेवा भाव से प्रसाद वितरित किया जाता है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال