VGCL यूनियन वियतनाम का डेलिगेशन पहुंचा एटक भवन दिल्ली।

 VGCL यूनियन वियतनाम का डेलिगेशन पहुंचा एटक भवन दिल्ली।



    आज वियतनाम से VGCL  यूनियन का प्रतिनिधिमंडल का0 अमरजीत कौर राष्ट्रीय महासचिव एटक व एटक की अन्य यूनियन प्रतिनिधियों से मिले।जिसमें Naguyen dinh khang president VGCL वियतनाम , Naguyen Ha Xuyen VGCL एकजेटिव मेंबर, Nguyen Thang Thuc डिप्टी डायरेक्टर VGCL,Hoang Thu Hang इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट VGCL डेलिगेशन के तौर पर एटक भवन दिल्ली पहुंचे। हरियाणा से का0 अनिल पवार एडवोकेट की अध्यक्षता में गुड़गांव की यूनियने पहुंची एटक भवन दिल्ली जिसमें का0 दरियाव सिंह कश्यप हरियाणा राज्य सचिव सी पी आई,,कुलदीप सिंह राज्य उपप्रधान एटक हरियाणा,का0 अशोक यादव प्रधान होंडा यूनियन ,का0 ख़ेम सिंह महासचिव होंडा यूनियन ,बलविंदर सिंह उपप्रधान व रमेश कुमार सचिव जेटक यूनियन,अभय सिंह प्रधान ,मनोज कुमार,चंदेश्वर, जय सिंह पी एंड राइटर यूनियन,अजय कुमार महासचिव माइक्रोटैक यूनियन,धीरेन्द्र गुप्ता, प्रवीण जांगड़ा,अशोक कुमार,सतीश धनिया मुंजाल सोवा यूनियन,सुनील तनेजा व सुरेश क्यू एच  टालब्रोस यूनियन,नरेश कुमार प्रधान हेमा यूनियन,दीपक राजपूत,संदीप,रामसुरेश, ओमप्रकाश प्रफ़ैटी यूनियन आदि यूनियनों का प्रतिनिधिमंडल वियतनाम से आए प्रतिनिधियों से मिले और एटक भवन दिल्ली पर कई घंटों वार्तालाप चली एक दूसरे देश की श्रम कानून नीति के बारे में काफी विस्तार से बात हुई।वेतनाम में मजदूर आंदोलन और यूनियन पंजीकरण के बारे में जानकारी ली।का0 अमरजीत कौर ने देश में श्रम नीति,मजदूर आंदोलन,यूनियन पंजीकरण के बारे में बताया तो दोनों देशों में श्रम नीतियों में बहुत अंतर था और बताया कि हमारे यह सरकार ने चार लेबर कोड थोपकर मजदूरों गुलाम कर पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال