पंजाबी समाज गुरुग्राम की एकता का प्रतीक अविश्वसनीय, अकल्पनीय, अद्भुत और विलक्षण लोहड़ी का आयोजन जिसमे हज़ारो की संख्या में कड़ी ठंड के बावजूद हुजूम उमड़ पड़ा - बोध राज सीकरी ।
हास्य व्यंग्य और सूफियाना का संगम था गुरदास मान की शायरी में - ओम प्रकाश कथूरिया प्रधान ।
हमे विश्वास नहीं हो रहा था कि पंजाबी समाज अपनी पर्वों की विरासत, त्योहार और संस्कृति को क़ायम रखने के लिए इतना आतुर है - प्रमोद सलूजा, संजीव कुमार और दिनेश नागपाल ।
ईश्वर की इबादत के लिए गाना ज़रूरी नहीं - साधारण शब्दों में उसे रिझाया जा सकता है - रमेश जुनेजा, प्रेम कुमार दत्त, सुभाष अरोड़ा और शेखर तनेजा, जगदीश बंसल, पूजा खेत्रपाल और नंद गाबा एवं नरेश चावला और शेखर तनेजा ।
कल रविवार की शाम, स्थान था ब्लिस प्रीमियर बैंक्वेट, सभागार दुल्हन की तरह सजा था । प्रारम्भ में लोहड़ी को मंत्र उच्चाचरण से प्रज्वलित करना, उसके बाद अति सुंदर योगी राज भगवान कृष्ण का विग्रह स्थापित था । हर जनमानस पहले लोहड़ी में अपनी आहुति डालता था और फिर प्यारे कृष्ण के आगे नतमस्तक हो शहनाई वादन का आनंद लेते हुए जब सभागार में जाता था तो पंजाबी बिरादरी महा संगठन की महिला प्रकोष्ठ की महिलाए अपनी सह-संयोजिका डॉक्टर अलका शर्मा और रचना बजाज की अगुवाइयों में सभी समाज के लोगो को चंदन का तिलक और फिर पट्टिका से उनका अभिनंदन करके अंदर सम्मान के साथ भेजते थे । 2500 से अधिक लोगो की उपस्थिति ने आयोजकों को हैरान कर दिया कि इस ठण्ड में लोगो में इतना जोश भी हो सकता था । हर वर्ग का व्यक्ति महिला हो या पुरुष या युवा और नन्हे-नन्हे बच्चे सभी भागीदार बने इस भव्य और दिव्य आयोजन के ।
मुस्कराहट सभी के चेहरे से प्रदर्शित करती थी को समाज त्योहार को किस हर्षोल्लास से मनाना चाहता है ।
जी. ए. वी. इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी भांगड़ा और राष्ट्र भक्ति के गीत और नृत्य आकर्षक का करण थे । उनके चेयरमैन श्री प्रदीप कौशिक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
यद्यपि कार्यक्रम के अनुसार माननीय श्री मनोहर लाल जी, केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते आने वाले थे, परंतु किन्हीं अपरिहार्य कारण से वे नहीं आ पाए परंतु उनको वीडियो ऑनलाइन के माध्यम से आशीर्वाद और प्रेरणादायक संबोधन सभी को प्रसन्न करने के लिए सराहनीय था । उन्होंने बिरादरी के कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की और सभी को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दी ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली का समय पर आना और लोगो को संबोधित करना, डॉक्टर सुधा यादव, सदस्य पार्लियामेंट्री समिति, की गरिमामय उपस्थिति और सराहनीय संबोधन, राव नरवीर सिंह , मंत्री उद्योग और पर्यावरण का समय पर आकर अपने अंदाज़ में लोगो को सम्मोहित करना, आध्यात्मिक गुरु महा मंडलेश्वर स्वामी धर्म देव जी के आशीर्वचन, के अतिरिक्त बहन सुनीता दुग्गल जो पूर्व में सांसद रही है, सोहना के विधायक श्री तेजपाल तंवर का मुस्कराता हुआ चेहरा, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा का सनातन पर वक्तव्य, शहर की प्रथम नागरिक मेयर बहन राज रानी मल्होत्रा जो पंजाबी समाज से ही है, गुरुग्राम ज़िले के अध्यक्ष श्री सर्वप्रिय त्यागी और महानगर के ज़िला अध्यक्ष श्री अजीत यादव का आना , रोहतक से पूर्व मंत्री श्री मनीष ग्रोवर, फरीदाबाद के विधायक श्री धनेश अदलखा, पूर्व मंत्री श्रीमति सीमा त्रिखा, फरीदाबाद से ही महिला आयोग की अध्यक्ष बहन रेणु भाटिया और भाजपा नेता श्री हरविन्द कोहली के अतिरिक्त कांग्रेस के तीन तीन वरिष्ठ नेता जो पंजाबी समाज से है, का भी आना कार्यक्रम को चार चांद लगाने का काम किया जिनमे शहरी ज़िला अध्यक्ष श्री पंकज डावर, ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष श्री वर्धन यादव और समाज सेवी श्री मोहित ग्रोवर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी और समाज की एकता को मजबूत किया । पंजाबी समाज से ही डी.टी.पी. श्री आर. एस. भाट अपने परिवार के साथ पूरा आनंद उठा कर गए । लेफ्टिनेंट कर्नल तरुण कुमार चावला, वाईस एडमिरल श्री राजेश कालरा की उपस्थिति विशेष आकर्षण का विषय थी ।
बोध राज सीकरी अध्यक्ष के साथ कार्य को सफल कार्यान्वित करने का श्रेय श्री ओम प्रकाश कथूरिया जी प्रधान, श्री परमोद सलूजा जी वरिष्ठ अप प्रधान,, ब्लिस में मैनेजिंग चेयरमैन श्री संजीव कुमार जी, श्री पी० के० दत्ता जी,
श्री रमेश चंद जुनेजा चेयरमैन मैनकाइंड फ़ार्मा लिमिटेड, श्री दिनेश नागपाल जी, श्री सुभाष अरोड़ा, डॉक्टर पी० आर० आर्यन, श्री गिरिराज ढींगरा, श्री राम लाल ग्रोवर महा मंत्री, श्री गजेंद्र गोसाई, महा मंत्री, श्री परमेश्वर अरोड़ा , श्री रमेश कमरा , श्री किशोरी लाल डुडेजा, श्री युधिस्टर अलमादी, हेमंत मोंगिया, विनोद वर्मा, शालू वर्मा , श्री सुनील कथूरिया, श्री मदन साहनी, श्री नरेंद्र यादव, जगदीश बंसल , श्री सुरिंदर खुल्लर, श्री धर्मिंदर बजाज और श्री अशोक आर्य जी के पूरी टीम, श्री संदीप कुमार कोषाध्यक्ष , सौरभ सचदेवा, उपासना सचदेव, आदि ।
महिला प्रकोष्ठ और युवा वर्ग का विशेष सहयोग रहा ।
बोध राज सीकरी ने अपने व्यक्तव्य के अंदर आध्यात्मिक दृष्टिकोण से बताया कि लोहड़ी मात्र एक अग्नि को प्रज्वलित करना नहीं है लोहड़ी के समय किसान रबी की फसल लहलहाते समय में उस फसल का कुछ भाग अग्नि को समर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना करता अपनी कामयाबी ओर सफलता के लिए | इसी प्रकार पंजाबी समाज में लोहड़ी क्यों मनायी जाती है क्योंकि मुगलों के समय जो अत्याचार होते थे तो उस समय दुल्ला भट्टी वाला कन्याओं की, बेटियों की रक्षा करके उनके विवाह करवाता था | उस प्रकार की सूचना देकर युवा वर्ग को महत्वता को संक्षेप में बताया |
