गुड़गाँव पार्टी कार्यालय में युवा सम्मेलन को लेकर अहम बैठक, सोनू ठाकरान को मिला सम्मान

 गुड़गाँव पार्टी कार्यालय में युवा सम्मेलन को लेकर अहम बैठक, सोनू ठाकरान को मिला सम्मान



गुरुग्राम |अजय वैष्णव। नरसिंहपुर स्थित गुड़गाँव पार्टी कार्यालय में आगामी 18 जनवरी को होने वाले युवा सम्मेलन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोनू ठाकरान को मान–सम्मान देकर उनके योगदान की सराहना की। सोनू ठाकरान ने सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव पार्टी और कार्यकर्ताओं के विश्वास के लिए कृतज्ञ रहेंगे।

बैठक में बतौर गुड़गाँव प्रभारी, सोनू ठाकरान ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर युवा सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मज़बूत करने, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा पार्टी की नीतियों को जन–जन तक पहुँचाने पर विचार-विमर्श किया गया।

आगामी युवा सम्मेलन 18 जनवरी को सुबह 11 बजे नरसिंहपुर (गुरुग्राम) में आयोजित होगा, जिसमें युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई करण सिंह चौटाला मुख्य वक्ता के रूप में युवाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि यह सम्मेलन संगठन को नई ऊर्जा देगा और युवाओं को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال