नये साल के स्वागत में कामकाजी महिला आवास में किया गया पौधारोपण व हवन-यज्ञ
-हम सबके भविष्य के लिए जरूरी है हमारा वातावरण स्वच्छ हो: कविता सरकार
-जिला उपायुक्त अजय कुमार व अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट के मार्गदर्शन में किया हवन-यज्ञ
गुरुग्राम। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवर्ष 2026 के स्वागत में उपायुक्त गुरुग्राम अजय कुमार के दिशा-निर्देशन व अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा कामकाजी महिला आवास की लड़कियों के सहयोग से गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित कामकाजी महिला आवास में पौधारोपण व सफाई कार्य किया गया। साथ ही स्वच्छ वातावरण के लिए हवन-यज्ञ किया गया।
सफाई अभियान के तहत आवास में रहने वाली सभी लड़कियों ने सहयोग करते हुए कहा कि यह प्रशासन द्वारा शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने की इस मुहिम में हम अपना सहयोग करेंगे। हमें स्वच्छ वातावरण और पौधारोपण जैसी गतिविधियों मैं हमेशा अपना योगदान देना चाहिए, जिससे देश के निवासियों में बीमार होने की जो बढ़ती हुई सीमाएं हैं उनमें कमी आएगी। आवास की वार्डन कविता सरकार ने आगे कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी होता है और और इसके साथ-साथ हरियाली भी होनी चाहिए इसीलिए हम समय-समय पर पौधारोपण का कार्य भी करते रहते हैं। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा भी आश्वासन मिला है कि वह कामकाजी महिला आवास में स्वच्छता रखने में अपना पूरा योगदान देंगे।
इस कार्यक्रम में आवास की वार्डन व समाजसेविका कविता सरकार, कीर्ति, आरती सिंह, ज्योति भारद्वाज, कृतिका, सुमन पटेल, बीना, निशा राजपूत, दृश्या सैनी, सुमिता, अंकुश, कुसुम लता, श्यामा राजपूत, दीप्ति, प्रीति, नीलम, उषा, मंजू शर्मा आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।
आवास की वार्डन कविता सरकार ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी व महासचिव डा. सुनील कुमार, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अजय कुमार व अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट के दिशा निर्देशन तथा सोसायटी के सचिव विकास कुमार व डब्ल्यू सीडी डिपार्टमेंट सुप्रिया आदि का मार्गदर्शन मिलता रहता है। उन्होंने सभी को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष सभी के लिए मंगलमय रहे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे समाजसेवा के क्षेत्र में भी खुद को लगाएं। इस अवसर पर पहुंचे पंडित रोहितास शर्मा व अन्य अतिथियों को पौधे भेंट करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

