गुरुग्राम राजीव नगर निवासी बिहार की युवती से 2022 में आरव पुत्र सतीश की मुलाकात तारीफ खान ने कंपनी के काम से करवाई। आरव ओर युवती में बातचीत हुई तो आरोपी ने खुद को हिन्दू ओर अविवाहित बताया और बताया कि उसके पिता नही है माँ पागल है और भाई घर से मतलब नही रखता।
ऐसे में युवती ओर उसके परिजनों को भी अपने झांसे में लिया और हिन्दू रीति रिवाज से मंदिर में शादी की ओर लड़की के साथ ही रहने लगा किन्तु जब युवती गर्भवती हुई तो आरोपी द्वारा बच्चा गिराने के लिए दबाव बनाया जाने लगा उसकी अश्लील वीडियो बना वाइरल करने की धमकी दी जाने लगी किन्तु गर्भ 6 महीने का होने के कारण सम्भव नही हो पाया। फिर प्रसव के समय पीड़िता को गुरुग्राम के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवा कर आरोपी भाग गया और पीड़िता ने 1 बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के कुछ महीने बाद तारीफ खान ने पीड़िता को फोन करके बताया कि आरव का असली नाम आरिफ खान है और वो शादीशुदा ओर 3 बच्चो का पिता है। ऐसे में फिर पीड़िता को आरोपी अपने घर थाना भोंडसी धुनेला ले गया जहां पर आरोपी की माँ पत्नी और भाइयो ने पीड़िता का नाम जिया खान रख दिया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे।
पीड़िता के साथ मारपीट की जाती और उसके बच्चे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाती कैसे करके पीड़िता वहां से भाग कर बिहार चली गई किन्तु आरोपी भी बिहार पहुच गया। पीड़िता मजबूरन गुरुग्राम आ गई और बच्चा बिहार ही छोड़ दिया किन्तु धर्म परिवर्तन का दबाव खत्म नही हुवा। पीड़िता ने कई बार इसकी लिखित शिकायत पुलिस से भी की किन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। ऐसे में 26 जनवरी रात 12 बजे के करीब आरोपी फिर से जबरन पीड़िता के घर मे घुसा ओर धर्म परिवर्तन का दबाव बना मारपीट की ऐसे में पीड़िता गौ रक्षक चमन खटाना ओर समाज सेवी ऋतुराज से मदद की गुहार लगाई तो पीड़िता को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और FIR दर्ज करवाई गई।
