अखण्ड भारत सेवा संघ ट्रस्ट ने हनुमान जन्मोत्सव मनाया

 अखण्ड भारत सेवा संघ ट्रस्ट ने हनुमान जन्मोत्सव मनाया

गुरुग्राम। रेखा वैष्णव।अखण्ड भारत सेवा संघ ट्रस्ट के द्वारा श्री कृष्ण मंदिर सैक्टर 10 ए में श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया 

इस दौरान सुबह हनुमान जी का चोला मंदिर के मंहत गोपाल कृष्ण कौशिक जी ने पूरे विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना से चढ़ाया गया उसके बाद शाम को 51बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और फिर उसके बाद सैकड़ो श्रद्धालुओ ने एक साथ मिलकर के संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया।

इस दौरान हनुमान जी को 56 भोग का प्रसाद भी लगाया गया जो की सभी लोगो के आकर्षण का केन्द्र भी बना रहा, सुंदरकांड पाठ के बाद में सभी भक्तो ने मिलकर के भंडारे के प्रसाद का आनंद भी लिया ।

इस समारोह में माननीय प्रताप जी, प्रांत संघ संचालक हरियाणा प्रदेश आरएसएस मुख्य अतिथि रहे उन्होने अपने संबोधन में ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की ट्रस्ट देशहित और समाजहित में अच्छा कार्य कर रहा है हम सभी को अपनी संस्कृति को बचाने को आगे आना चाहिए समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव, वीएचपी से अजीत यादव, डॉ इंदू राव, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल,भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, खेड़की दौला मण्डल अध्यक्ष रीना यादव,यादव कल्याण परिषद् दिनेश यादव जन सेवा संस्कृति मंच के अध्यक्ष रणधीर राय और अखंड भारत सेवा संघ की टीम से अध्यक्ष श्री नलिन टंडन, उपाध्यक्ष अजय यादव, सचिन,श्री सुनील हरजाई, सह सचिव श्री हेमंत वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री विजयपाल यादव, मीडिया प्रभारी अजय वैष्णव सहित सैकड़ो की संख्या में हनुमान भक्त आए हुए थे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال