गुड़गाँव को आज भी है अच्छे दिन का इंतज़ार: फ़ाज़िलपुरिया


गुड़गाँव को आज भी है अच्छे दिन का इंतज़ार: फ़ाज़िलपुरिया

रोड शो कर के गोल्डन बॉयज और डीजी इम्मोर्टल्स ने फ़ाज़िलपुरिया के लिए माँगे वोट

दिन रविवार, गुरुग्राम  गुडगाँव लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार राहुल यादव फ़ाज़िलपुरिया का जनसंवाद अपनी पूरी रफ़्तार पकड़ चुका है| फ़ाज़िलपुरिया ने रविवार को पाम हिल्स सेक्टर 77, डीएलएफ प्राइम्स सेक्टर 82, ई ब्लाक सेक्टर 82, के ब्लाक सेक्टर 83, विंटर हिल्स सोसाइटी, हयातपुर, राजीव कॉलोनी और लाइफ स्टाइल होम सेक्टर 83 सहित शहरी इलाकों की दर्जनों और सोसाइटीज़ में जाकर वहां के लोगों से संवाद कायम किया और आगामी 25 मई को जननायक जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की| इसके अलावा राजेंद्र पार्क से न्यू पालम विहार वार्ड नम्बर 5 मे एक रोड शो भी आयोजित किया गया जिसमें बिग बोंस फेम गोल्डन ब्वाएज़ और मशहूर रैपर डीजी इम्मोर्टल्स ने फ़ाज़िलपुरिया के समर्थन में वोट माँगे| इस रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ा| लोग अपने चहेते सितारों की एक झलक पाने के लिए लालायित दिखे| 


इस मौके पर फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि इलाके को अब एक युवा नेतृत्व की आवश्यकता है| आज़ादी के बाद से लेकर अब तक गुडगाँव की जनता के साथ केवल छल ही होता आया है| जनता ने नेताओं को भर भर के आशीर्वाद दिया, बदले में गुडगाँव की झोली हमेशा खाली ही रही| कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मिलकर गुडगाँव को लूटा है| हर ज़ुल्म की एक हद होती है| राजा साहब के पापों का घड़ा अब भर चुका है| जनता ने इनके गलत इरादों को भांप लिया है| अब गुडगाँव और सहन नहीं करेगा| अब गुडगाँव की जनता बदलाव के मूड में है| 


राजनीति में युवाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए राहुल फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि जब हर जगह युवाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है तो राजनीति में युवाओं की संख्या क्यों नहीं बढ़नी चाहिए| अब सियासत में क्रांतिकारी बदलाव करने का वक़्त आ गया है और ये क्रांति भी कोई युवा ही लाएगा| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि जरूरी है कि जनता को राजनेता और जननेता के बीच का फर्क समझाया जाए| जननेता वो है जो जनता के बीच में आकर उनकी समस्याओं को सुने और जल्द से जल्द उनका समाधान तलाश करे| इसके ठीक विपरीत राजनेता वो होता है जो एक बार वोट पाने के बाद जनता को मुंह नहीं दिखाता| जनता के बीच आना तो दूर उसे अपने महल की दहलीज़ पार करना भी मंज़ूर नहीं होता| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि ज़ुल्म की उम्र ज्यादा लम्बी नहीं होती है| गुडगाँव की जनता अब और नहीं सहेगी| लोगों के बीच बोलते हुए फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि गुडगाँव के युवा काफी दिन से यहाँ पर फिल्म सिटी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं| फिल्म सिटी बनाए जाने के नाम पे पिछली सरकारों ने केवल खोखले वादे ही किये, कोई ठोस काम नहीं किया| गुडगाँव में फिल्म सिटी बनाना मेरी प्राथमिकताओं में से एक है| अब फिल्मों में काम करने के लिए गुडगाँव मेरे युवा साथियों को मुंबई या कहीं और जाकर कठिन संघर्ष करने की ज़रुरत नहीं है| बल्कि अब फ़िल्में ख़ुद चलकर गुड़गाँव आएंगी|  


    राहुल फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि आरडब्ल्यूए के सभी मुद्दों पर पुनर्विचार कर मिल जुल के समस्या का समाधान खोजा जाएगा| अगर ज़रुरत पड़ी तो हम ये मुद्दा संसद में भी उठाएंगे लेकिन गुडगाँव की हर एक छोटी बड़ी समस्या को स्थाई रूप से दूर कर के ही दम लेंगे| कहने को तो गुडगाँव मेट्रो सिटी में आता है पर आज भी आधारभूत सुविधाओं के आभाव में लगातार जूझ रहा है| गुडगाँव में न तो साफ़ सफाई की अच्छी व्यवस्था है, न ही अच्छे प्राथमिक या माध्यमिक विद्यालय| सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज भी उपलब्ध नहीं है| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि बड़े बड़े नेताओं के बड़े बड़े दावों और वादों के उलट गुडगाँव आज भी अच्छे दिन का इंतजार कर रहा है|  



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال