GU के 42 पीजी पाठयक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन -

GU  के 42 पीजी पाठयक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन 



गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में 42 पीजी पाठयक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है I शैक्षणिक सत्र-2024-2025 के लिए विभिन्न पीजी कोर्सों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं I इसके लिए विश्विद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है I पीजी कोर्सो में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र ऑनलाइन पोर्टल www.gurugramuniversity. ac.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं I कुलपति ने बताया कि  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों के सुनहरे भविष्य हेतु समय एवं इंडस्ट्री के मांग के अनुरूप रोजगारपरक पाठयक्रम शुरू किए गए है I छात्र इन सभी पाठयक्रमों में 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते है I उन्होंने बताया कि इस सत्र से मास्टर ऑफ फार्मेसी (फार्मोकोलॉजी), (फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री)(फार्मास्यूटिक्स), मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (ऑर्थोपेडिक्स)(कार्डियोथोरेसिक एंड पल्मोनरी डिसऑर्डर)(स्पोर्ट्स)(न्यूरोलॉजी), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ऑन फील्ड स्पोर्ट्स इंजरी मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ, मास्टर ऑफ साइंस (न्यूरोसाइंसेज)(एनवायर्नमेंटल साइंस)(जूलॉजी)(बॉटनी)(बायोटेक्नोलॉजी), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस (AI एंड डेटा साइंस), मास्टर ऑफ डिजाइन इन इंटीरियर डिजाइन, मास्टर ऑफ साइंस (फिजिक्स)(मेडिकल फिजिक्स)(केमिस्ट्री)(मैथमेटिक्स), एमबीए, एमबीए(हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट), एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स), मास्टर ऑफ कॉमर्स, मास्टर ऑफ आर्ट्स (अंग्रेजी)(हिन्दी)(संस्कृत),हिन्दू स्टडीज, मास्टर ऑफ आर्ट्स (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन)(एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन्स), मास्टर ऑफ लॉ (एल.एल.एम), मास्टर ऑफ साइंस इन साइकोलॉजी, मास्टर ऑफ फिलॉसफी इन क्लिनिकल साइकोलॉजी, प्रोफेशनल डिप्लोमा इन क्लिनिकल साइकोलॉजी , मास्टर ऑफ सोशल वर्क, मास्टर ऑफ आर्ट्स इन एजुकेशन, मास्टर ऑफ आर्ट्स (पॉलिटिकल  साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स ), मास्टर ऑफ आर्ट्स (पब्लिक पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन एंड गवर्नेंस ), मास्टर ऑफ आर्ट्स ( एप्लाइड इकोनॉमिक्स), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ब्लू इकोनॉमी पाठक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए है I विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि  विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर सूचना विवरणिका उपलब्ध है दाखिला संबंधी किसी जानकारी के लिए विद्यार्थी सूचना विवरणिका की मदद ले सकते है I
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال