जैकबपुरा का 12वीं का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित ।

जैकबपुरा की छात्राओं ने लहराया परचम ।


स्कूल परिणाम 98 प्रतिशत


आज दिनांक 13 मई 2025 को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ । राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परिणाम उम्मीद से बहुत अच्छा रहा । फिर लड़कियों ने मारी बाज़ी ।

विज्ञान संकाय में छात्राओं का परिणाम 96 प्रतिशत

वाणिज्य संकाय में छात्राओं का परिणाम 99 प्रतिशत

कला संकाय में छात्राओं का परिणाम 99 प्रतिशत

आवरऑल स्कूल का परिणाम 98 प्रतिशत रहा।

ललित कला में प्राप्त किये पूरे 100 अंक |

अकाउंटेंसी में प्राप्त किए पूरे 100 अंक |

बिज़नस स्टडी में प्राप्त किए 99 अंक ।

रसायन विज्ञान में प्राप्त किए 99 अंक ।

राजनीतिक विज्ञान में प्राप्त किये 99 अंक ।

अर्थशास्त्र विषय में प्राप्त किए 99 अंक ।

टॉपर रहे छात्र आर्ट्स टोपर संगीता 91.2 प्रतिशत 

प्रियंका 91.2 प्रतिशत

साइंस टोपर मुस्कान 94.4 प्रतिशत 

कॉमर्स टोपर  नेहा 94.4 

टोटल मेरिटस 152








Previous Post Next Post

نموذج الاتصال