द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में 175 मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करने तथा शिशु सदन का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक मुकेश शर्मा
गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक मुकेश शर्मा ने आज शुक्रवार को द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में 175 राज्य,राष्ट्रीय, अंतर्विश्विदयालय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया,जिसमें, कुश्ती यशवीर डबास,माधुरी, सागर,दीपांशु, वेदिका, बॉक्सिंग के कुणाल ठाकरान, विपुल चौधरी,मुशतफा,नितेश ठाकरान काजल,प्रिया,रिया, क्रिकेट से तरुण चौहान,हैप्पी,रवि योगेश सुनील, योग के कमल, राखी नैना ,मार्शल आर्ट इशिका, कबड्डी के अमन ,लोकेश, प्रदीप,दीपांशु,विशेष,अमित, विपिन, हैप्पी बास्केटबॉल के पंकज, रोहित,नीतीश विपिन,गौरव एथलेटिक्स के आर्यन कटारिया, तस्लीमा, जूडो की विधिका ,वॉलीबॉल की पिंकी तनीषा,अंजली, नितिन,मयंक,मंजीत, खो खो की ममता, शिवानी,ने, प्रियंका,दिया,माधुरी, फुटबॉल चिंटू, रजत, सूरज, कपिल, विवेक, अमित, करण ,शूटिंग रितेश,लक्षिता,जूडो विधिका , बैडमिंटन चंचल ,रितिका, आदि,तथा शिशु सदन का शुभारंभ किया ।गौरतलब है कि गुरुग्राम शहर के इसी महाविद्यालय को प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल की देखरेख में सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति कॉलेज के लिए चयनित भी किया है ।
कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो.लीलमणी गौड़ ने बताया कि गुरुग्राम का यह पहला कॉलेज है जिसमे शिशुसदन जैसे महत्त्वपूर्ण केंद्र को संचालित किया जा रहा है और शहर का ये पहला कॉलेज होगा जिसमे इतना शानदार वातानुकूलित शिशु सदन बनाया गया है ।महिला कर्मचारियों के शिशुओं की भरपूर देखभाल की व्यवस्था यहाँ होने जा रही है।उन्होंने आगे कहा कि विधायक को सुनने के लिए कॉलेज विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी ।मंच संचालक प्रोफेसर लीलमणी गौड़ ने विधायक की कार्यशैली और त्वरित कार्रवाई करने के जज्बे को मंच से सराहा ।मंच से बोलते हुए विधायक मुकेश शर्मा ने खेलों को लेकर अपने अनुभव साझा किए और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन सबसे जरूरी होता है ।
उन्होंने प्रतिभाशाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया ।देश की रक्षा में समर्पित भारतीय सेना के वीर जवानों की वीरता और शौर्य को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना का मनोबल काफ़ी ऊँचा हुआ है ।वातावरण के प्रति सजग और समर्पित युवा विधायक ने इस दौरान पौधा रोपण करके समाज को प्रकृति के प्रति जागरुक करने काम भी किया ।प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल ने कहा कि हम अपने विधायक के आगमन को लेकर बहुत उत्साहित थे और उनसे मिलने के बाद ऐसा लगा मानो ये हमारे परिवार के ही सदस्य हैं ।
इतने सरल और ज़मीन से जुड़े व्यक्ति हैं ।उन्होंने आगे कहा कि विधायक की साफ़ सुथरी छवि और काम करने के तरीके से हम काफ़ी प्रभावित हैं । इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को भी आमंत्रित किया गया था ।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आए कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ वीरेंद्र अंतिल के अहम योगदान की विधायक शर्मा ने सराहना की ।प्रो राजकुमार शर्मा ने भी अपने विचार रखे । पद्मश्री डॉ सुनील डबास (द्रोणाचार्य अवॉर्डी)ने सब अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने धैर्य पूर्वक वक्ताओं को सुना और खूब तालियाँ बजाई ।डॉ छत्तरपाल एवं कविता सहरावत ने इस दौरान प्रबंधन की विशेष भूमिका का निर्वहन किया ।