'मिशन बुनियाद' परीक्षा में चमकी जैकबपुरा के सरकारी विद्यालय की छात्राएँ।
हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित 'मिशन बुनियाद' परीक्षा में जैकबपुरा सरकारी कन्या विद्यालय की नवमी कक्षा की छात्राएँ जिनमें जया सुपुत्री घनश्याम चौबे, अंकिता सुपुत्री भुवत प्रजापति, पुष्पा सुपुत्री दिलीप पंडित, पुष्पा सुपुत्री कमलेश शाह , शिवानी सुपुत्री मनोज राम, खुशी सुपुत्री अभिषेक यादव, प्रतिज्ञा सुपुत्री केशव, प्रिया रावत सुपुत्री कमलेश रावत, सेजल सुपुत्री अजय कुमार ने सफलता प्राप्त करके विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व जी में प्रात: कालीन सभा में छात्राओं को सम्मानित किया और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।