नकल रहित परीक्षा करवाना मेरा पहला लक्ष्य है : डॉ पुष्पा अंतिल

नकल रहित परीक्षा करवाना मेरा पहला लक्ष्य है : डॉ पुष्पा अंतिल

द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल ने ये बात अपने वक्तव्य में कही ।गौरतलब है कि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के अंतर्गत चल रही परीक्षाओं में द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज का नाम सबसे ऊपर रहता है । कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ ने बताया कि इस बार कॉलेज प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने नकल रहित परीक्षाओं के लिए विशेष निगरानी दस्ता तैयार किया है जो यूनिवर्सिटी की फ्लाइंग से भी ज़्यादा प्रभावी ढंग से अपना काम करेगा ।कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापकों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है ।कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड एवं आई कार्ड की दोहरी जांच के साथ साथ प्रत्येक छात्र एवं छात्रा की सघन तलाशी भी ली जाएगी ।बताते चलें कि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के अधीन सभी कॉलेजों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं ।डॉ पुष्पा अंतिल ने बताया कि द्रोणाचार्य कॉलेज को हरियाणा के सबसे बड़े कॉलेज होने एवं मॉडल संस्कृति कॉलेज के लिए चयनित होने का गौरव प्राप्त है ।इसलिए हमारी ज़िम्मेदारी और भी अधिक हो जाती है ।हमे एक आदर्श महाविद्यालय की मिशाल पेश करनी होगी ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال