मां - एक ऐसा नाम जो ईश्वर से भी पहले लिया जाता है: मुकेश शर्मा विधायक

 


गुरुग्राम, 10 मई: रेखा वैष्णव।  GAV पब्लिक स्कूल, सेक्टर 5 में आज मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम 'प्यारी मां' का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक श्री मुकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गईं सजीव प्रस्तुतियां न केवल दर्शकों को भावविभोर कर गईं, बल्कि मां के त्याग, ममता और प्रेम को भी सुंदरता से अभिव्यक्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुकेश शर्मा जी ने द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने कविता पाठ, नाट्य प्रस्तुति और नृत्य के माध्यम से मां के प्रति अपने प्रेम और आदर को दर्शाया। इन प्रस्तुतियों में मां की निस्वार्थ भावना, बलिदान और परिवार के प्रति समर्पण का चित्रण देखने को मिला।

मुख्य अतिथि विधायक श्री मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा: "मां सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि पूरे जीवन की आधारशिला होती हैं। उनका प्यार निःस्वार्थ, उनका आशीर्वाद अमूल्य और उनका साथ जीवन की सबसे बड़ी शक्ति होता है। GAV पब्लिक स्कूल द्वारा इस तरह का आयोजन करना वास्तव में सराहनीय है, जो बच्चों में संस्कारों की नींव रखता है और समाज को एक सकारात्मक संदेश देता है।"

विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि, "मां - एक ऐसा नाम जो ईश्वर से भी पहले लिया जाता है। मां का स्नेह, त्याग और ममता ही हमारी असली पूंजी है। इस मातृ दिवस पर मैं समस्त माताओं को नमन करता हूं और आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"

श्री शर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और बच्चों को इस सशक्त सांस्कृतिक आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में संवेदनशीलता, पारिवारिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति के प्रति आदर की भावना विकसित होती है।




Previous Post Next Post

نموذج الاتصال