नवागंतुक एसपी से मिला गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक प्रतिनिधि मंडल

फतेहपुर :  नवागंतुक एसपी से मिला गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक प्रतिनिधि मंडल

अध्यक्ष हेमलता पटेल ने नए एसपी अनूप कुमार सिंह को बधाई देते हुए जनपद की समस्याओ से कराया अवगत

थानों में महिला उत्पीड़न सहित सभी प्रकार के प्रकरणों पर में हो तत्काल सुनवाई, पीड़ितों को थानों के ना लगाने पड़े चक्कर उठाई मांग

जनपद में ओवरलोडिंग से ध्वस्त हो रही सड़कों व बढ़ दुर्घटनाओं पर लगाम लगाए जाने सहित बहुआ गाजीपुर रोड में भारी ओवरलोड वाहनों ट्रक डंपरो को पूर्व की भांति प्रवेश वर्जित किए जाने के संबंध में भी प्रतिनिधि मंडल ने उठाई मांग


गुरूवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने नवागंतुक एसपी अनूप कुमार सिंह से मुलाकात कर बधाई दी साथ ही  थानों में पीड़ितों को सुनवाई किए जाने पर पुलिस की हीलाहवाली तथा ओवरलोडिंग से बर्बाद हो रही सड़कों और बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया अध्यक्ष हेमलता पटेल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि थानों में महिला उत्पीड़न सहित सभी प्रकरणों पर पीड़ितों की तत्काल सुनवाई हो पीड़ितों को थाना कोतवाली के चक्कर ना काटने पड़े तथा ओवरलोडिंग भारी वाहनों पर विराम लगे साथ ही बहुआ गाजीपुर सिंगल रोड में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्व की भांति वर्जित किया जाए गौरतलब है की संगठन ने समाधान दिवस में भी इस समस्या को उठाया था जोकि बांदा टांडा हाइवे में टोल लगने तथा ओवरलोडिंग चेकिंग से बचने के लिए सैकडों ओवरलोड ट्रक, डंफर इस बहुआ गाजीपुर रोड में धडल्ले से आवागमन करते हैं जिससे घनी आबादी, स्कूल होने से आए दिन हादसे व रोड ध्वस्त हुई जा रही है | एसपी से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन भी एसपी को सौंपा जहां एसपी ने प्रतिनिधि मंडल को पूर्णतः आश्वस्त किया कि उनका पूरा प्रयास यही रहेगा की पीड़ितों को पहली बार में प्राथमिक स्तर से ही न्याय मिले भटकने की दशा ही उत्पन्न नहीं हो साथ ही ओवरलोडिंग रोके जाने हेतु भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे बहुआ गाजीपुर रोड की समस्या पर जिलाधिकारी से वार्ता कर जल्द निस्तारण कराया जाएगा  अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया की उनका गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक जनसंगठन समाज व शासन प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टचार व महिला उत्पीड़न के खिलाफ़ संघर्षरत व प्रयासरत हैप्रतिनिधि मंडल में सरला सिंह, संगीता, प्रीती देवी, सतून शामिल रहीं |

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال