ऑपरेशन सिंदूर के निमित गुरुग्राम ग्रामीण ज़िले में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ


ऑपरेशन सिंदूर के निमित गुरुग्राम ग्रामीण ज़िले में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ

गुरुग्राम, 15 मई। ओपरेशन सिंदूर के निमित गुरुग्राम ग्रामीण ज़िले में शुक्रवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा के संयोजक और केंद्रीय मंत्री गुरुग्राम से सांसद आदरणीय राव इन्द्रजीत सिंह उपस्थित रहे ।

यात्रा की अध्यक्षता ज़िले के अध्यक्ष अजीत सिंह के द्वारा की गई जिसमें मुख्य तौर पर पटौदी विधानसभा से विधायक श्रीमती  बिमला चौधरी, सोहना विधानसभा से विधायक तेजपाल तंवर, गुड़गांव से विधायक मुकेश शर्मा, पूर्व  विधायक सत्य प्रकाश जरावाता, एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष कमल यादव, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी , ज़िले के प्रभारी राजकुमार  बोहरा, गुरुग्राम के ज़िला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी,मानेसर निगम की मेयर श्रीमती इंद्रजीत आदि उपस्थित रहे।



यात्रा में हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और देश के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करने का कार्य किया 

गुरुग्राम ग्रामीण ज़िले के मानेसर हेडक्वार्टर पर यात्रा का आयोजन हुआ जो अब तक कि ज़िले की सबसे भव्य यात्रा रही जिसमें लोगों का उत्साह देखने लायक था।

इस यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर के निमित्त महिलाओं की बहुत बड़ी भागीदारी रही सभी बहनों ने देश में बोर्डर की सुरक्षा कर रहे सभी जवानों के लिए दुआएँ माँगी और इस बात को भी आश्वस्त किया कि उनके और उनके परिवार के प्रति ज़िले के हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है और राष्ट्र के हर कार्य में हर नागरिक बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी देने के लिए तैयार है।

प्रशासन के द्वारा भी इस यात्रा के लिए बड़े पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे स्कूलों के बच्चों ने , क्षेत्र में काम कर रही अनेकों संस्थाओंने भी इस यात्रा में भाग लिया और ज़िले के कोने कोने से आए सभी ज़िम्मेदार नागरिकों ने , भारतीय जानता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की आने वाले समय में देश की सुरक्षा के लिए हरसंभव मदद और योगदान के लिए हर व्यक्ति तत्पर है ऐसा संदेश भी देश की सेनाओं को और सरकार को देने का काम किया मुख्य तौर पर आयोजक की भूमिका में सभी गांव के सरपंच प्रमुख ज़िलों के पार्षदगण निगम के मेयर साहिबान ,परिषदों के चेयरमैन और पार्षदगणों ने मुख्य भूमिका निभाई

राव साहब ने बताया की ऐसी ही यात्रा ज़िले की दोनों विधानसभाओं में और फिर सभी मंडलों के साथ साथ बड़े गाँव और शहरों में भी होनी है, जिसके लिए ज़िला अध्यक्ष अजीत सिंह ने बड़ी पुख्ता तयारियाँ की हुई थी।



आज की इस ऐतहासिक तिरंगा यात्रा में सोहना और पटौदी विधानसभा के लोगों ने देश के प्रीति अपनी ज़िम्मेदारी दिखाने के साथ साथ पाकिस्तान की कायराना हरकतों की भी निंदा की इस आयोजन में देवेंद्र मानेसर, सुरेश प्रधान तावड़ू, इंद्रजीत खाटू, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना यादव, प्रदीप सैनी भोड़ाकलां ,सतदेव सरपंच, रामभूल चोहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष लोकेश भारद्वाज, जयंत यादव, डॉ पप्रिंसी चहार, प्रदीप नौरंगपुर, मेहर चंद गांधी, गौरव चुग, हरबीर अधाना जी के साथ साथ सभी पदाधिकारियों ने विशेष सहयोग किया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال