गुरुग्राम के राम अवतार गर्ग ने संभाला हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन फेडरेशन के चेयरमैन का पदभार

गुरुग्राम के राम अवतार गर्ग ने संभाला हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन फेडरेशन के चेयरमैन का पदभार

प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और मंत्री अरविंद शर्मा की उपस्थिति में संभाला पद, मुख्यमंत्री से भी लिया आशीर्वाद

गुरुग्राम, 12 जून।  गुरुग्राम के राम अवतार गर्ग (बिट्टू) ने हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन फेडरेशन के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है। 

श्री गर्ग ने भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा की उपस्थिति में अपना पदभार ग्रहण किया। चेयरमैन श्री

गर्ग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री गर्ग ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी, मंत्री अरविंद शर्मा और भाजपा ने उन पर जो विश्वास जताया है तथा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी निभाने का प्रयास करेंगे। श्री गर्ग पिछले काफी लंबे समय से समाज सेवा और शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। श्री गर्ग गुरुग्राम के सिद्धेश्वर स्कूल एवं सिदेश्वर मंदिर सभा से अध्यक्ष के रूप में भी लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के तौर पर भी उन्हें समय समय पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई, जिन्हें श्री राम अवतार गर्ग ने बखुबी निभाया। बताया जाता है कि श्री गर्ग के सामाजिक सेवाओं को देखते हुए ही उन्हें महत्वपूर्ण फेडरेशन के चेयरमैन के पद पर सुशोभित किया गया है।



मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली और मंत्री अरविंद शर्मा ने भी राम अवतार गर्ग पर विश्वास जताते हुए उनके बेहतर कार्यकाल की कामना की है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال