गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, पीजी में 15 जुलाई तक मौका

 गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल,  पीजी में 15 जुलाई तक मौका

स्नातक में दाखिले के लिए 450 सीट पर 2530 आवेदन 

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत विभिन्न यूजी पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है । इन यूजी कोर्सों में आवेदन करने की अंतिम तिथि कल, 5 जुलाई है। यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून थी । विद्यार्थियों की मांग पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढाकर 5 जुलाई कर दिया, 

दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.gurugramuniversity .ac.in पर जाकर शनिवार 5 जुलाई रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आगे कुलगुरु ने बताया कि इस वर्ष छात्रों का रुझान प्रोफेशनल कोर्सों की तरफ अधिक रहा है उन्होंने बताया कि स्नातक के 10 कोर्सों की 450 सीट पर 2530 आवेदन प्राप्त हुए आगे कुलगुरु  ने बताया कि विवि. में बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी (बीपीटी), ,मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (इंटीग्रेटेड ),मास्टर ऑफ साइंस (फिजिक्स) (इंटीग्रेटेड ), एमबीए (इंटीग्रेटेड ),मास्टर ऑफ कॉमर्स (इंटीग्रेटेड ),बैचलर ऑफ़ साइंस (एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया),मास्टर ऑफ आर्ट्स (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) (इंटीग्रेटेड ), मास्टर ऑफ आर्ट्स (डेवलपमेंट स्टडीज) (इंटीग्रेटेड ),बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (योगा),बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन ;बैचलर ऑफ़ लॉ (बीबीए, एलएलबी) (इंटीग्रेटेड) जैसे स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए आवेदन मांगे गए है ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال