विधायक मुकेश शर्मा ने सदर बाज़ार में श्री खाटू श्याम मंदिर का भूमि पूजन किया

विधायक मुकेश शर्मा ने सदर बाज़ार में श्री खाटू श्याम मंदिर का भूमि पूजन किया

गुरुग्राम, 4 जुलाई: गुरुग्राम विधायक एवं श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा ने आज सदर बाज़ार में श्रद्धा, भक्ति और जन-आस्था के प्रतीक श्री खाटू श्याम जी के भव्य मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुए इस पावन अनुष्ठान में शहर भर से श्रद्धालुजनों की उपस्थिति रही।

इस शुभ अवसर पर संकट मोचन धाम सोसाइटी (गुड़गांव) के अध्यक्ष वी. के. जैन, जनरल सेक्रेट्री श्याम सुंदर जैन, कोषाध्यक्ष नितिन मंगला, उपाध्यक्षगण अजय गोयल व अनिल गोयल, ज्वाइंट सेक्रेट्री विजेंद्र गोयल, प्रमोद गर्ग, सुभाष सिंगला, अभिषेक जैन, रजत जैन, पार्षद अनूप सिंह, शहर के व्यापारी वर्ग, समाजसेवी और प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लेकर इस ऐतिहासिक क्षण को साक्षी बनाया।

विधायक श्री मुकेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “यह केवल एक मंदिर की नींव नहीं है, बल्कि एक दिव्य संकल्प की शुरुआत है – एक ऐसा संकल्प, जिसमें असंख्य भक्तों की आस्था, प्रेम और समर्पण समाहित है। यह मंदिर भविष्य में आध्यात्मिक चेतना, सेवा और संस्कार का केंद्र बनेगा।”


उन्होंने आगे कहा, "गुरुग्राम के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास में एक नई रोशनी जोड़ने जा रहा यह भव्य मंदिर न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि सदर बाज़ार क्षेत्र को भी एक नई पहचान देगा। प्रभु श्री श्याम जी से विनम्र प्रार्थना है कि यह पावन धाम गुरुग्राम के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बने, समाज में सद्भाव, सेवा और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करे तथा हर परिवार के जीवन में सुख, शांति और मंगलता लाए।"

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال