कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी: कुलदीप वशिष्ट
गुरुग्राम। शनिवार को गुरुग्राम के न्यू रेलवे रोड़ स्थित कैरियर प्लस इंस्ट्टियूट आफ स्टैनोग्राफी संस्थान में एसएससी तथा दूसरे बोर्ड्स में चयनित छात्रों का अभिनन्दन समारोह का पूरे धूम-धाम के साथ आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि गत 11 जुलाई को एसएससी स्टैनोग्राफर 2024 को रिजल्ट घोषित किया गया था जिसमें कैरियर प्लस शिक्षण संस्थान की छात्रा निकिता कटारिया ने आल इंडिया रैंकिंग 04, सुशांत साहू आल इंडिया रैंकिंग 02 (ओबीसी), अनुज ग्रुप सी, राखी डागर, योगेश, कार्तिक यादव, नेहा एवं आनंद सहित आठ छात्रों ने अंतिम रूप से चयनित होेकर संस्थान व गुरुग्राम का नाम रोशन किया। इस अभिनन्दन समारोह में विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी कुलदीप वशिष्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ फाउंडेशन के प्रदेश सचिव नरेन्द्र गौड़ एवं जिला महासचिव एडवोकेट सत्य नारायण शर्मा भी शामिल हुए जिनका गुलदस्ते देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
श्री वशिष्ट ने उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों, शिक्षण संस्थान के संचालक सुनील कुमार एवं सह-संचालक राहुल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिना गुरु के सफलता नहीं मिलती। उन्होंने प्रशन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कैरियर प्लस शिक्षण संस्थान के संचालक, सह-संचालक एवं सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन यह संस्थान सफलता की उंचाई को छू रहा है। उन्होंने कहा कि किसी संस्थान से एक ही बार में आठ बच्चों का चयनित होना एक विशेष उपलब्धि है इससे समाज क्षेत्र खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। इस अवसर पर उन्होंने चयनित छात्रों को पुरुस्कार स्वरूप इक्कीस सौ रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शिक्षण संस्थान के संचालक सुनील कुमार ने अतिथियों का छात्रों एवं अपनी ओर से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विप्र फाउंडेशन एवं प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ जी सर्व समाज कल्याण कार्य में अग्रणी रहते हैं। उन्होंने छात्रों की ओर से आश्वस्त करते हुए कहा कि ये तो अभी शुरुआत है आगे आने वाले समय में छात्र और बेहतरीन रिजल्ट देकर हम सभी को गौरान्वित करेंगे।
इस कार्यक्रम में संस्थान के सह-संचालक राहुल जो कि स्वयं भी वर्ष 2022 में अंतिम रूप से चयनित हो चुके हैं, ने छात्रों को अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आपको अपनी सफलता का रास्ता खुद बनाना है और इस पर प्रतिदिन कार्य करना है तो निश्चित रूप से आप सफलता की मंजिल को पार कर पाएंगे।
इस अवसर पर वर्ष 2022 में स्टैनोग्राफर के रूप में चयनित हुई चारू नेहालिया एवं राकेश सहित सत्तर छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
