फतेहपुर : 27 हजार प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की सरकार की योजना के खिलाफ़ महिलाओं ने काली पट्टी बांध कर दी चेतावनी, बोलीं सरकार वापस ले ये शिक्षा विरोधी अनुचित फैसला
बोलीं बच्चों का अहित नहीं सहेंगे, बच्चों की शिक्षा के लिए हर लड़ाई लडने को तैयार
गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक के साथ स्थानीय महिलाओं ने प्राइमरी स्कूलों के विलय के फैसले पर अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति गहरी चिंता जताते हुए किया पुरजोर विरोध प्रदर्शन
गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ ये घोर अन्याय बर्दास्त योग्य नहीं, सरकार तत्काल वापस ले ये शिक्षा विरोधी स्कूल विलय की योजना
प्राथमिक स्कूलों के विलय की सरकार की योजना की जानकारी अब ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्कूली बच्चों की माताओं तक भी तेजी से पहुंच रही है जिस पर शुक्रवार को जिले के ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत सुजानपुर में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक कार्यालय में सुजानपुर सहित आसपास के पांच गांवों से चलकर आई महिलाओं ने अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ मिलकर अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सर में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया महिलाओं ने कहा सरकार ऐसा अन्याय उनके बच्चों के साथ न करे विद्यालय दूर हो जाने पर आर्थिक बोझ और छोटी छोटी बच्चियों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी
ऐसे में बच्चों की पढाई छूट जायेगी आए दिन बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार की निंदनीय घटनाएं सामने आती हैं सरकार ऐसी घटनाओं को भी रोक नहीं पा रही है और अब बच्चियों को कई किलोमीटर दूर भेजना ये कहां का न्याय है अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा ये अन्याय बर्दास्त नही किया जाएगा सरकार तुरंत वापस ले ये शिक्षा विरोधी फैसला सरकार सात सालों से शिक्षक भर्ती का विज्ञापन भी नहीं निकाल रही है जिससे डीएलएड,बीएड के छात्र अवसाद से गुजर रहे हैं शिक्षक भर्ती न देनी पड़ी क्या सरकार इसलिए स्कूलों का विलय कर रही है स्कूल विलय से शिक्षक, रसोइया महिलाओ, सफाईकर्मी आदि सभी का रोजगार छीन जाएगा युवाओं का शिक्षक बनने के सपने का दमन होगा अतः ये घोर अन्याय बर्दास्त करने योग्य नही है सरकार स्कूलों के विलय करने का फरमान वापस ले इस दौरान प्रदर्शन में सावित्री कुशवाहा, शतून, नीलम देवी, रजिया, गुड्डी वर्मा, अमिता सिंह, रानी, प्रीती पासवान , संयोगिता, निर्मला, रेखा, सुमन, आरती, रंजना आदि महिलाएं मौजूद रहीं |