गुरुग्राम, 4 सितंबर 2025 – द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को “उद्यमिता पखवाड़ा” का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह आयोजन उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार उद्यमिता क्लब के सहयोग से 21 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक आयोजित किया गया।
इस पखवाड़े में 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पुष्पा अंतिल ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमशीलता एवं आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करना है।
इस पखवाड़े की शुरुआत 21 अगस्त को विश्व उद्यमिता दिवस (World Entrepreneurship Day) के अवसर पर की गई। इस उद्घाटन कार्यक्रम में MSME मंत्रालय के जिला प्रभारी श्री कैलाश चंद मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को सरकारी स्टार्टअप योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें नवाचार एवं उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर ICFAI शिक्षा संस्था के वरिष्ठ प्रोफेसर ने भी व्याख्यान प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों को स्टार्टअप्स के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज के पूर्व छात्र एवं Indus Tech के CEO श्री सौरव मिश्रा ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने सफल उद्योगों के निर्माण में नवाचार और उद्यमशीलता की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को नवप्रवर्तनशील विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।पखवाड़े के दौरान विभिन्न विभागीय एवं छात्र गतिविधियाँ भी आयोजित कराई गईं, जैसे बीबीए विभाग के विद्यार्थियों को गुरुग्राम की औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण (Industrial Visit) कराया गया, जिससे उन्हें उद्योग जगत की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव मिला।विद्यार्थियों के लिए मधुमक्खी पालन से संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।बॉटनी और जूलॉजी विभाग ने मिट्टी परीक्षण (Soil Testing) पर इंटर-कॉलेज गतिविधि आयोजित की, जिसमें सेक्टर-14 और सेक्टर-9 स्थित कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।विद्यार्थियों के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) और साइबर सिक्योरिटी जैसे समसामयिक विषयों पर ऑनलाइन सत्र आयोजित किए गए।पखवाड़े के अंतर्गत वाद-विवाद (Debate), निबंध लेखन प्रतियोगिता (Essay Writing Competition) और स्लोगन प्रतियोगिता (Slogan Competition) का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।समापन सत्र में संयोजिका प्रो. निताशा जून ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कॉलेज के उप-प्राचार्य प्रो. भूप सिंह सहित प्रो. तरुणलता, प्रो. ज्योति सिंह, प्रो. नम्रता जून, प्रो. मेधाविनी यादव, प्रो. पल्लवी सक्सेना, प्रो. मनीषा सैनी, प्रो. पूनम कपूर, प्रो. वसुधा , प्रो. पुष्पा, प्रो. सीमा कुमारी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।