फतेहपुर : विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करने सुजानपुर पहुंचे जिले से अधिकारी
समीक्षात्मक बैठक उपरांत ग्राम प्रधान हेमलता पटेल के साथ गांव का किया भ्रमण,जनहित विकास कार्यों को सराहा
मंगलवार को ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुजानपुर में जिले से परियोजना निदेशक के साथ कृषि विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित बहुआ ब्लॉक से अधिकारी पहुंचे जहां अधिकारियों का सुजानपुर पहुंचने का प्रयोजन पता चला कि गांव के ही दो लोग समर सिंह व जियालाल द्वारा कोई शिकायती पत्र दिया गया है जिसकी वास्तविकता की परख और स्थलीय समीक्षा हेतु अधिकारी पहुंचे थे |
अधिकारियों के पहुंचने पर जिले की कर्मठ प्रधान जिनके विकास कार्यों और जनहित कार्यों तथा संघर्षों से राजधानी लखनऊ और दिल्ली में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है ऐसे में जिस प्रकार से समीक्षा टीम पहुंचने की बात गांव के लोगों में पहुंची तो प्रधान हेमलता पटेल के समर्थन में बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी गांव के मिनी सचिवालय भवन में एकत्रित हो गए | सचिवालय भवन में ग्राम प्रधान हेमलता पटेल की मौजूदगी में ग्राम सचिव ब्लॉक तथा जिले से अधिकारी और शिकायतकर्ता दोनों व्यक्ति भी उपस्थित रहे शिकायती पत्र में उल्लिखित बिंदु जैसे रास्ता निर्माण,नाली,हैंडपंप ,लाइट आदि पर समीक्षा की गई और उपस्थित लोगों से भी पूछताछ की जहां अधिकतम सभी लोगों ने एक स्वर में ग्राम पंचायत में हुए सभी कार्यों के समर्थन में अपनी बात कही की वास्तव में यह सभी कार्य हुए हैं और शिकायत कर्ताओं द्वारा चुनावी माहौल बनानें के कारण ऐसे अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं लोगों की बात सुन कर अधिकारियों ने गांव का भ्रमण भी किया जहां सभी कार्य मौके पर भी हुए पाए गए लगभग 4 घंटे हुई समीक्षा के बाद अधिकारियों ने सभी बिंदु लिखे और विकास कार्यों से भी संतुष्ट दिखे तथा ग्राम प्रधान हेमलता पटेल द्वारा कराए गए विकास कार्यों को सराहा भी |
अध्यक्ष हेमलता पटेल ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि वो निरंतर गांव के विकास के लिए जनहित कार्यों के लिए संघर्ष कर रही हैं छोटी ग्राम पंचायत है बजट भी कम आता है लेकिन इसके बावजूद भी जितना हमसे हो सकता है पूरी कर्मठता से कार्य कराते हैं जिसके लिए राजधानी में भी पंचायती राज निदेशक द्वारा सम्मानित भी किया गया है पूरी लगन से काम करते हैं हर पल लोगों की सेवा में तत्पर हैं अपने कार्यकाल में हमने नाली खड़ंजा तो सब बनवाते हैं लेकिन हमने इससे भी ऊपर उठकर एक प्राइमरी स्कूल, मॉडल इन्टर कालेज, आवासीय महिला डिग्री कालेज तक बनवाए हैं ग़रीब पात्रों को आवास बिना किसी भी खर्च के स्वयं भाग दौड़ करके सभी को जनहित लाभ पहुंचाया है जिससे गांव के लोग खुश हैं
हमारे समर्थन में हैं लेकिन गांव के ये जो लोग शिकायत किए हैं वास्तविकता यह है कि ये चुनाव में हमारे विरोधी रहे हैं चुनावी समय नजदीक है जिस कारण से अपनी फिजा बनाने को ऐसा कृत्य कर रहे हैं इस लोगों द्वारा ग्राम समाज की लगभग साढ़े चार बीघे जमीन कब्जाई गई थी जिसमें हमने एक में पानी टंकी तथा एक में आर आर सी सेंटर बनवा दिया लेकिन अभी भी काफी जमीन जो बची हैं उस पर अभी भी इन लोगों ने कब्जा कर रखा है जिसे हम गांव के ग़रीब जरूरतमंद भूमिहीम लोगों में वितरित करने प्रकिया शुरू किए तो इसी खुन्नस में की उनकी ज़मीन का कब्जा न छूटे वो इस तरह से हमें उलझाए रखें लेकिन ऐसा नहीं होगा ग़रीब का अधिकार मिल कर ही रहेगा सत्य की जीत हमेशा होती है
