GGSS विद्यालय, जैकबपुरा में शिक्षकों के लिए 10-दिवसीय पीस एजुकेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन
गुड़गांव रेखा वैष्णव : 10 दिवसीय *पीस एजुकेशन प्रोग्राम* राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जैकबपुरा, गुरुग्राम में 29 अगस्त से 12 सितम्बर तक सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। इस अवसर पर *30 शिक्षकों* को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के *प्राचार्य श्री सुशील कुमार कणव* की उपस्थिति में हुआ।
यह कार्यक्रम टी पी आर एफ (द प्रेम रावत फाउंडेशन) द्वारा आयोजित किया गया। इसमें टी पी आर एफ स्वयंसेवक – श्रीमती रोशनी देवी (प्रख्यात समाजसेवी एवं पूर्व विधायक स्व. श्री राकेश दौलताबाद की माता), तथा राजदीप त्यागी (बोर्ड सलाहकार), धर्मेंद्र गुप्ता, श्याम बाबुल, रक्ष अरोड़ा, ललित कुमार, अमित रंजन, मनीषा मलिक, केशव शर्मा और सविता गुप्ता का उल्लेखनीय योगदान रहा।
विद्यालय के प्राचार्य श्री सुशील कुमार कणव ने कहा कि “यह कार्यक्रम शिक्षकों के लिए गहन रूप से सार्थक और सशक्तकारी रहा। यह न केवल शिक्षकों के जीवन को समृद्ध करेगा बल्कि उनके परिवारों, विद्यार्थियों और पूरे समाज पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा। 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर हमने टी पी आर एफ टीम के साथ मिलकर 40 शिक्षकों का सम्मान किया और उन्हें अंतरराष्ट्रीय शांति वक्ता प्रेम रावत द्वारा लिखित पुस्तकें ‘हीअर योरसेल्फ ’, ‘स्वयं की आवाज़’ और ‘स्वांस’ भेंट कीं, जो आंतरिक शांति और आत्मचेतना पर आधारित हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) में शिक्षकों को शिक्षा सुधार का केंद्र माना गया है और उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। पीस एजुकेशन प्रोग्राम के माध्यम से हम इस दृष्टि को आगे बढ़ा रहे हैं और शिक्षकों को वही अनुभव प्रदान कर रहे हैं जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन को रूपांतरित किया है।”
श्रीमती रोशनी देवी ने कहा कि “शिक्षक हमारे देश के भविष्य के निर्माता हैं। जब वे अपनी आंतरिक क्षमताओं – जैसे स्पष्टता, गरिमा और विकल्प – को पहचानते हैं, तो वे आत्मसशक्त होते हैं और अपने परिवेश तथा समाज को भी सकारात्मक रूप से रूपांतरित करते हैं।”
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) की भावना के अनुरूप है। इसका उद्देश्य शिक्षकों और विद्यार्थियों में सामाजिक-भावनात्मक दक्षताओं का विकास करना है। साथ ही, यह धारा 5.15 के अंतर्गत उल्लिखित सतत व्यावसायिक विकास (सीपीडी) को सशक्त बनाता है। यह शिक्षकों के पेशेवर कौशल और समग्र व्यक्तित्व निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाता है।
पीस एजुकेशन प्रोग्राम, टीपीआरएफ द्वारा विकसित एक अनुभवात्मक और आत्म-अन्वेषण आधारित कार्यक्रम है, जो व्यक्तियों को अपनी आंतरिक क्षमताओं को जानने और जागरूक रूप से अपनाने की प्रेरणा देता है। यह 84 देशों और 46 भाषाओं में उपलब्ध है और लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला चुका है। यह कार्यक्रम स्पष्टता, सराहना, व्यक्तिगत शक्ति, विकल्प, आशा और शांति जैसे मानवीय मूल्यों पर केंद्रित है और शिक्षकों तथा छात्रों दोनों के लिए समग्र विकास का सशक्त माध्यम बन चुका है।
टी पी आर एफ (द प्रेम रावत फाउंडेशन) एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना विश्वप्रसिद्ध शांति वक्ता और न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर लेखक प्रेम रावत ने की। उनकी पुस्तकें “Hear Yourself” और हाल ही में प्रकाशित “Breath” जीवन की सहजता और जागरूकता पर गहन दृष्टिकोण प्रस्तुत करती हैं। प्रेम रावत 100 से अधिक देशों में करोड़ों लोगों को व्यक्तिगत शांति का संदेश दे चुके हैं।”

