HSCPCR की टीम ने रा. व. मा. वि . झाड़सा ,गुरुग्राम का दौरा किया

गुरुग्राम । रेखा वैष्णव। हरियाणा राज्य बाल सरंक्षण अधिकार आयोग की एक टीम ने श्रीमती सुमन राणा व श्री गणेश कुमार सदस्य HSCPCR, के नेतृत्व में रा. व. मा. वि . झाड़सा ,गुरुग्राम का एक दौरा किया | इसमे उनके साथ मुनीश कुमारी [जिला बाल सरंक्षण अधिकारी, गुरुग्राम ] श्रीमती समीता बिसनोई, CCL Incharge, रुक्मणी शर्मा काउन्सलर CWC, प्रियंका पाराशर, करुणा नागपाल व शहनाज भी कार्यक्रम में उपस्थित रही | इसके साथ ही स्कूल के सभी विधार्थी व स्टाफ के सदस्यगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे |

श्री गणेश कुमार जी ने व श्रीमती सुमन राणा जी ने विस्तार से बाल अधिकारों के बारे में संवाद के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी | उन्होंने बच्चों को बताया कि वे किस प्रकार अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते है | इसके अतिरिक्त मुकेश कुमारी जी ने विस्तार से P.O.C.S.O ऐक्ट के बारे जानकारी दी | स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना , स्वागत गीत , भाषण व नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए |


स्कूल की प्राचार्या डॉ. अंजु काजल ने उपस्थित मेहमानों का बच्चों को जीवन-उपयोगी जानकारी देने के लिए स्कूल परिवार की तरफ से धन्यवाद किया और सफल कार्यक्रम का समापन किया |          



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال