निवर्तमान सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनापुरिया जी ने टोंक में 'धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती 'जनजातीय गौरव दिवस' के विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की
उसके पश्चात टोंक स्थित भाजपा कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित किया।
इस दौरान उपस्थित मातृशक्ति को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की वोकल फॉर लोकल मुहिम की महत्ता के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही उन्हें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर क्षेत्रीय उद्यमिता को सशक्त बनाने, स्वावलंबन को प्रोत्साहित करने तथा राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में सार्थक योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर जलदाय मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी जी,जिला अध्यक्ष श्री चंद्रवीर सिंह चौहान जी,जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल जी,श्रीमती राधा चौधरी जी सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। उसके पश्चात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी टोंक में भगवान शिव जी के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सहभागिता की।

