गुरुग्राम में पहली बार भव्य रूप से मनाई गई वीर बिरसा मुंडा जयंती



स्थान: गुरुग्राम, हरियाणा


गुरुग्राम में पहली बार भव्य रूप से मनाई गई वीर बिरसा मुंडा जयंती


आज दिनांक 16 नवंबर 2025 को गुरुग्राम में पहली बार वीर बिरसा मुंडा जयंती का आयोजन बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ किया गया। यह कार्यक्रम रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में आयोजित हुआ, जहां NCR के विभिन्न हिस्सों से जनजातीय समाज के सदस्य, युवा, महिलाएं और सम्मानित अतिथि भारी संख्या में पहुंचे।


कार्यक्रम का आयोजन जस्टिन लकड़ा आदिवासी मेमोरियल ट्रस्ट ओर अघोर सेवा संस्थान द्वारा किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष (President) श्री सुरज बाकला,

सचिव (Secretary) श्री मनोहर संथाल,

और ट्रस्ट के सभी सक्रिय टीम मेंबरों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


ट्रस्ट का उद्देश्य दिल्ली-NCR में रह रहे आदिवासी समाज को एक मंच पर लाना, एकता बनाए रखना, समाज के हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहना और समुदाय की निरंतर प्रगति के लिए कार्य करना है।


कार्यक्रम के दौरान वीर बिरसा मुंडा की जीवनगाथा, जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए उनके संघर्ष, और आदिवासी समाज के उत्थान हेतु उनके योगदान पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिए गए। साथ ही पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य, गीत और युवाओं द्वारा प्रस्तुत संदेशों ने आयोजन को और भी विशेष और स्मरणीय बना दिया।


ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरज बाकला और सचिव मनोहर संथाल ने बताया कि गुरुग्राम में यह आयोजन पहली बार किया गया है, और आने वाले वर्षों में इसे और भव्य रूप में आयोजित करने की योजना है, ताकि नई पीढ़ी को अपने इतिहास, संस्कृति और वीर शहीदों की गाथा से जोड़ा जा सके।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال