महत्वपूर्ण कागजात सहित खोए कीमती बैग को उसके मालिक को लौटाकर, किया सराहनीय कार्य।
कल दिनांक 16.11.2025 को दोपहर समय करीब 03.00 बजे जोनल अधिकारी सेक्टर 4/7 चौक ASI मदनपाल, सि0 रोबिन अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। उसी समय सैक्टर-12, गुरुग्राम निवासी आसिद पुत्र आबिद उनके पास आया औऱ उन्हे बतलाया कि अपने घर से काम के संबंध में आटो में सै0 05 की ओर जा रहा था। जो जल्दबाजी में वो अपना बैग आटो में भूल गया। जिसमें उसके आधार कार्ड, PAN Card, ATM Card सहित अन्य दस्तावेज भी थे। आसिद पुत्र आबिद ने जोनल अधिकारी सेक्टर 4/7 चौक को बतलाया कि उसे आटो के सिर्फ 2 नंबर याद है उसका पूरा नंबर याद नही है। जोनल अधिकारी ASI मदनपाल ने आस पास पूछताछ व खोजबीन कर आटो का नंबर खोजा और आटो के ड्राईवर से संपर्क करके बैग के बारे में बताया और उसको अपनी ड्यूटी की जगह का पता/लोकेशन बताई। आटो ड्राइवर करीब 04.00 बजे बताई हुई लोकेशन पर बैग लेकर आय़ा औऱ जोनल अधिकारी ASI मदनपाल ने पुष्टि करने के बाद बैग को सुरक्षित सामान सहित लौटा दिया ।
अपने बैग को वापस पाकर पर्स मालिक की खुशी का ठिकाना नही रहा औऱ उसने बार-बार गुरुग्राम पुलिस को धन्यवाद किया। उन्होने यह बताया कि मेरे इस बैग में आधार कार्ड, PAN Card, ATM Card मौजूद थे। अगर यह बैग किसी असामाजिक तत्व को मिल जाता तो उपरोक्त सामान व ATM Card के प्रयोग करने से मुझे आर्थिक नुकसान भी हो सकता था। अगर इसी तरह सभी नागरिक एक दूसरे की सहायता करते हुए ईमानदारी से अपना फर्ज निभाएंगे तो समाज में किसी भी नागरिक को ऐसी विकट परिस्थिती से आसानी से निपटा जा सकेगा। इससे समाज में एक दूसरे पर आत्मविश्वास भी बढेगा।
