बिजली चोरी रोकथाम एवं कानूनी प्रक्रियाओं से संबंधित विशेष प्रशिक्षण आयोजित
गुरुग्राम, 18 नवंबर 2025।
हरियाणा पावर ट्रेनिंग संस्थान, पंचकूला द्वारा आज ऑपरेशन सर्कल हिसार में बिजली चोरी रोकथाम एवं कानूनी प्रक्रियाओं से संबंधित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक परिचालन इंजीनियर विपिन गुप्ता ने की। इसमें इंजीनियर राजेंद्र साबरवाल, मुख्य अभियंता, ऑपरेशन हिसार ज़ोन तथा इंजीनियर फहीम रज़ा नक़वी, अधीक्षक अभियंता, ऑपरेशन हिसार भी उपस्थित रहे।
डीएचबीवीएन प्रवक्ता संजय चुघ ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को हरियाणा पावर ट्रेनिंग संस्थान के निदेशक इंजीनियर वीएस मान, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता एवं एडवाइज़र इंजीनियर संजीव चोपड़ा तथा विभाग के पैनल एडवोकेट बीपी शर्मा ने विशेषज्ञ वक्ता के रूप में भाग लिया।
प्रशिक्षण में बिजली चोरी की जांच के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं चोरी से संबंधित मामलों को न्यायालय में प्रस्तुत करते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
ट्रेनिंग कार्यक्रम अत्यंत लाभप्रद, सफल एवं ज्ञानवर्धक रहा, जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बिजली चोरी रोकथाम से संबंधित महत्वपूर्ण सावधानियों को गहनता से समझा तथा अपने सुझाव भी साझा किए।
इस कार्यक्रम में कार्यकारी अभियंता इंजीनियर रविंद्र सिंह, विनीत पात्तर, सुरेंद्र कुमार सहित सभी एसडीओ, जेई, फोरमैन, लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, सुपरिटेंडेंट, हेड क्लर्क, सीए, यूडीसी, एलडीसी आदि हिसार ऑपरेशन सर्कल के लगभग 250 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
फोटो: बिजली चोरी रोकथाम प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी- कर्मचारी गण।
