एमपीएल में हरियाणा, राजस्थान के युवाओं ने भाग लेकर दिया नशा मुक्ति का संदेश

 नशा मुक्ति अभियान के तहत राष्ट्रीय चौपटा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में RMJA नोहर राजस्थान की टीम बनी विजेता, सच कहूं सिरसा की टीम उपविजेता

राष्ट्रीय चौपटा पत्रकार संघ ने किया प्रथम व द्वितीय रहने वाली टीमों को 21000 व 11000 रुपए नकद व ट्रॉफी देकर किया सम्मानित


एमपीएल में हरियाणा, राजस्थान के युवाओं ने  भाग लेकर दिया नशा मुक्ति का संदेश


सिरसा जिला के गांव कुतियाना के क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय चौपटा पत्रकार संघ द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता और पत्रकार मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ में राजस्थान मरुधरा जर्नलिस्ट एसोसिएशन (RMJA) नोहर की  विजेता व सच कहूं की टीम उपविजेता बनी। विजेता टीम को 21 हजार रुपये की नगद राशि व ट्राफी उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये की नगद राशि व ट्राफी दी गई। समापन समारोह में मुख्यतिथि सीईओ सुभाष चंद्र, डीएसपी संजीव बल्हारा, पूर्व विधायक बलवान पूनिया, पवन बैनीवाल, समाजसेवी सज्जन सोनी, समाजसेवी रघुबीर कड़वासरा, अनिल कासनियां, पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा, चमड़ावाला ग्रुप से कुलदीप सिंह, बी.डी स्पोट्स से दीपक राव, सोहनपाल, सरपंच हरविंद्र गोदारा, गायक दी नंदा ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर कुतियाना के सरपंच विनोद बांगड़वा ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया व कार्यक्रम संयोजक जगत परदेशी उर्फ जगतु ताउ ने कार्यक्रम में शामिल होने पहूचीं सभी टीमों का आभार व्यक्त किया ओर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर अलग अलग क्षेत्र में किया जायेगा ।

क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में नोहर की टीम ने 6 ओवर तीन विकट के नुकसान पर 58 रन बनाए। सच कहूं की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 48 रन बना सकी। नोहर की टीम ने विजेता बन ट्राफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में मैन आफ दा सीरिज का खिताब राजेश इंदौरा , बेस्ट फिलडर जोनी शर्मा को दिया। इन खिलाडिय़ों को बी.डी स्पोट्स द्वारा सम्मानित किया गया। विजेता व उपविजेता टीम को राष्ट्रीय चौपटा पत्रकार संघ द्वारा सम्मानित किया गया।  दो दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ में राजस्थान मरुधरा जर्नलिस्ट एसोसिएशन (RMJA) नोहर विजेता व सच कहूं की टीम उपविजेता बनी। विजेता टीम को 21 हजार रुपये की नगद राशि व ट्राफी उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये की नगद राशि व ट्राफी दी गई। इस मौके पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए डीएसपी संजीव बल्हारा ने कहा कि युवा वर्ग खेलों की तरफ विशेष ध्यान दें। इससे जहां से नशे से दुर रहेंगे। वहीं सेहत भी अच्छी बनी रहेगी।

पूर्व विधायक बलवान पूनियां ने कहा कि राष्ट्रीय चौपटा पत्रकार संघ ने हरियाणा व राजस्थान के खिलाडिय़ों के लिए खेलों का आयोजन कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इस पहल से हरियाणा व राजस्थान के युवा प्रेरणा लेकर नशे से दूर रहे। इससे दोनों राज्य का भाईचारा कायम रहेगा। राष्ट्रीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष नरेश बैनीवाल, महेंद्र सिंह मेहरा, साहब राम, सयोंजक जगत परदेशी, सतवीर सहारण, हनुमान पुनियां भगत सिंह ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता व मिलन समारोह में कुतियाना के सरपंच विनोद बांगड़वा का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर सरपंच रूपेश बैनीवाल, सुरेश पुनियां, विनोद कासनियां, श्यामलाल खोड, सीएम विंडो सदस्य सरपंच निरंजन, जयवीर शीलू, सरपंच अमर सिंह बरासरी, विकास पुनियां मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال