पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम – सामाजिक परिकल्पना में अग्रदूत : बोध राज
गुरुग्राम की सामाजिक धारा में सेवा, समर्पण और जनहित कार्यों की मिसाल पेश करते हुए पंजाबी बिरादरी महासंगठन गुरुग्राम लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी धारा को और मजबूती देते हुए हाल ही में संगठन के विशेष प्रयासों तथा ओम स्वीट्स के सौजन्य से दो महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण—सिविल हॉस्पिटल सोहना के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन तथा सिविल हॉस्पिटल फरुखनगर के लिए एक्स-रे मशीन (सीआर सिस्टम सहित)– भेंट किए गए। इस योगदान का उद्देश्य था कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध हो सकें।
गौरतलब है कि दोनों उपकरण अस्पतालों में स्थापित हो चुके हैं और रविवार को हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती आरती सिंह राव द्वारा रोटरी क्लब प्रांगण, कादीपुर स्थित ब्लड सेंटर से ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। इस मौके पर शहर के सामाजिक प्रतिनिधियों और पंजाबी बिरादरी महासंगठन की पूरी टीम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम के दौरान बिरादरी के अध्यक्ष श्री बोध राज सीकरी एवं प्रधान श्री ओम प्रकाश कथुरिया ने पुष्पगुच्छ देकर माननीया मंत्री का स्वागत किया। महिला प्रकोष्ठ की ओर से डा. अलका शर्मा और श्रीमती रचना बजाज ने शॉल भेंट कर मंत्री महोदया का अभिनंदन किया।
गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा का भी संगठन द्वारा स्वागत किया गया। उनका अभिनंदन चीफ पैट्रन श्री सुरेंद्र खुल्लर , महामंत्री श्री गजेंद्र गोसाई और अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाबी बिरादरी महासंगठन द्वारा वर्षों से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे तेज़ी से बढ़ते शहर में इस प्रकार के जनकल्याणकारी प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार समाजहित में कार्य जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की।
विधायक श्री मुकेश शर्मा ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि अध्यक्ष बोध राज सीकरी अपनी पूरी टीम के साथ जमीन पर उतरकर जिस निष्ठा और सामूहिक भावना के साथ जनसेवा कर रहे हैं वह अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
रोटरी ब्लड सेंटर, गुरुग्राम की ओर से प्रधान श्री मुकेश शर्मा, उपप्रधान रविंदर जैन, तथा जनरल सेक्रेटरी डा. मुनीष खुल्लर ने संगठन के इस योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और पंजाबी बिरादरी महासंगठन का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान बिरादरी टीम में शेखर जी,अनिल कुमार, रमेश कामरा, युधिष्ठिर, किशन बुद्धीराजा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम न केवल समाजसेवा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, बल्कि गुरुग्राम में सहयोग और सामुदायिक एकता की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।
