पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम सामाजिक परिकल्प में अग्रणी - बोध राज

 पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम सामाजिक परिकल्प में अग्रणी - बोध राज 



जैसा कि सर्वविदिक है कि कुछ समय पूर्व ओम स्वीट्स के सौजन्य से श्री ओम प्रकाश कथुरिया जी के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल सोहना में अल्ट्रासाउंड मशीन और सिविल हॉस्पिटल फरुखनगर में एक-रे मशीन सी०आर०सिस्टम सहित भेंट की गई, ताकि  वहां की गरीब जनता उस का लाभ उठा सके। इस निमित्त ओम स्वीट्स आगे आया । प्रसन्नता की बात है कि यह दोनों मशीन लग चुकी है और आज श्रीमती आरती सिंह राव स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा के कर कमल द्वारा रोटरी क्लब के प्रांगण में, उनका जो ब्लड सेंटर कादीपुर में है, उस स्थान पर ऑनलाइन इन दोनों मशीनों का उद्घाटन  किया गया ।

मंच पर बिरादरी के अध्यक्ष श्री बोध राज सीकरी, प्रधान श्री ओम प्रकाश कथुरिया ने पुष्प गुच्छ दे कर श्रीमती आरती सिंह राव का स्वागत किया। महिला प्रकोष्ठ की सह संयोजिका की ओर से डा० अलका शर्मा एवं श्रीमती रचना बजाज ने शाल भेंट कर स्वागत किया। 

गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा का पंजाबी बिरादरी महासंगठन के चीफ पैटर्न श्री सुरेंद्र खुल्लर, महामंत्री श्री गजेंद्र गोसाई ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

माननीया श्रीमती आरती सिंह राव ने अपने सम्बोधन में पंजाबी बिरादरी महासंगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रसंसा की और भविष्य में भी ऐसे कार्य करने के लिए अनुरोध किया।

आदरणीय विधायक श्री मुकेश शर्मा ने भी कहां कि बोध राज सीकरी जी , पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष के नाते अपनी पूरी टीम को साथ ले कर जन कल्याण के कार्य कर रहे हैं।

रोटरी ब्लड सेन्टर, गुरुग्राम की ओर से श्री मुकेश शर्मा प्रधान, उप प्रधान ravinder जैन,  जनरल सेक्रेटरी डा० मुनीष खुल्लर ने पंजाबी बिरादरी महासंगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की व उन की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। बिरादरी की टीम में अनिल कुमार, रमेश कामरा, युधिष्टिर, किशन बुद्धीराजा उपस्थित रहे.

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال