ठंड में मानवता की गर्माहट: एएसआर फाउंडेशन द्वारा दीप आश्रम में 43 विशेष युवाओं को राहत सामग्री का वितरण
गुरुग्राम।
बढ़ती ठंड के बीच मानवता और करुणा का संदेश देते हुए ऑल स्किल एंड रिसर्च (एएसआर) फाउंडेशन द्वारा दीप आश्रम, गुरुग्राम में रहने वाले 43 मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग युवाओं को ट्रैक सूट, गर्म टोपियाँ, जुराबें, खजूर, खाद्य सामग्री तथा उनकी आवश्यकता की अन्य उपयोगी वस्तुएँ वितरित की गईं।
इस अवसर पर प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता *श्री सतीश तायल* ने कहा कि ठंड के इस कठिन मौसम में एएसआर फाउंडेशन की यह पहल जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हुई है। यह संस्था निरंतर पिछले चार वर्षों से मानव सेवा और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध रहकर समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने का कार्य कर रही है।
जाने-माने शिक्षाविद् *श्री राजकुमार गुप्ता* ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एएसआर फाउंडेशन एक समर्पित सामाजिक संगठन है, जो समाज के वंचित, जरूरतमंद और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।
युवा उद्यमी *श्री राजेश कुमार गुप्ता* ने कहा कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और मानवीय सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
इस अवसर पर *योग गुरु मौली कर्माकर*, अध्यक्ष, भारतीय योगिनी एसोसिएशन ने कहा कि आज पूरी दुनिया में ध्यान दिवस मनाया जा रहा है और मानसिक स्वास्थ्य के लिए ध्यान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि एएसआर फाउंडेशन समय-समय पर निःशुल्क शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, कंप्यूटर शिक्षा, सिलाई-कढ़ाई, कौशल विकास कार्यशालाएँ, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, वस्त्र एवं खाद्य सामग्री वितरण तथा आपदा व शीतकालीन राहत कार्यक्रम आयोजित करता है।
*श्री के. के. गुप्ता* ने कहा कि इन पहलों के माध्यम से संस्था लोगों को आत्मनिर्भरता, सम्मान और बेहतर जीवन की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है।
कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष *एम. पी. शर्मा* ने कहा कि सेवा, शिक्षा और सशक्तिकरण के मूल मंत्र के साथ ऑल स्किल एंड रिसर्च (एएसआर) फाउंडेशन समाज के हर वर्ग तक सहयोग और संवेदनशीलता के साथ पहुँचने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा 15 शीतकालीन सहयोग कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिनमें यह चौथा कार्यक्रम है।
उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में श्री गौरव भतीजा द्वारा ट्रैक सूट, अरुणा माहेश्वरी एवं उनके परिवार द्वारा 20 किलो उड़द धुली दाल, श्री राजेश कुमार गुप्ता द्वारा खजूर के 20 पैकेट, सरनजीत एवं छाया द्वारा गर्म मोज़े, श्री सतीश तायल द्वारा सरसों का तेल, होराम यादव द्वारा गेहूँ का आटा तथा राजिंदर मणि द्वारा गर्म टोपियाँ प्रदान की गईं।
श्री शर्मा ने समाज के सभी वर्गों से फाउंडेशन का समर्थन करने, इससे जुड़ने तथा वस्तु या नकद के रूप में दान देने की अपील की, ताकि अधिक से अधिक वंचित लोगों तक सहायता पहुँचाई जा सके। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दिसंबर और जनवरी के दौरान फाउंडेशन 4 कुष्ठ आश्रम, 3 वृद्धाश्रम, 1 नेत्रहीन आश्रम, 1 बेघर बच्चों का घर, 2 बेसहारा महिलाओं के आश्रय गृह तथा 3 वंचित बच्चों तक सहायता पहुँचाएगा। इन 15 शीतकालीन सहयोग कार्यक्रमों के माध्यम से कुल 668 जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, रात्रि के समय चाय, गर्म कपड़े, टोपी और कंबल का भी वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने अंत में कहा, *“नर सेवा ही नारायण सेवा है”*, यही एएसआर फाउंडेशन का मूल मंत्र है।
