अच्छे बच्चे होंगे तो धन वह खुद भी कमा लेंगे कपूत को धन देने की आवश्यकता नहीं

 महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया आज श्री राम कथा का तीसरा दिन है बहुत ही सुंदर ढंग से कथा चल रही है व्यास जी महाराज आचार्य गौरीशंकर गौतम जी जो की काफी विद्वान है और काफी संस्थाओं द्वारा सम्मानित है गोल्ड मेडलिस्ट हैं लोगों को कथा सुनने में आनंद आ रहा है राम विवाह के मौके पर आज हमारे मुख्य अतिथि के तौर पर आरएसएस के क्षेत्रीय संघ चालक व उद्योगपति माननीय पवन जिंदल जी पहुंचे उन्होंने अपनी बात रखते हुए बताया कि सभी माता बहनों से प्रार्थना है अपने बच्चों को खुद पालने की कृपा करें क्योंकि बच्चा जिसके पास रहेगा संस्कार वही सीखेगा आज अपने बच्चों को अच्छे संस्कारों की आवश्यकता है 


अच्छे बच्चे होंगे तो धन वह खुद भी कमा लेंगे  कपूत को धन देने की आवश्यकता नहीं और अगर सपूत है तो वह खुद कामयाब हो जाएगा उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं महिला शक्ति मंच के संरक्षक कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने आदरणीय पवन जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया क्योंकी जब भी हम बुलाते हैं वह अपना बहुमूल्य समय निकालकर हमारे लिए  जरूर पहुंचते हैं और हर तरह से मदद भी करते हैं आज के देसी घी से लड्डू  प्रसाद की व्यवस्था भी मुख्य अतिथि की तरफ से रही इसी संदर्भ में स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में मुख्य तौर से श्रीपाल शर्मा सुरेंद्र कौशिश रामनिवास उद्योगपति संतराम शर्मा उद्योगपति चिदंबर शर्मा हनुमान प्रसाद दिलबाग जी आदि रहे



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال