ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद महिलाओं के लिए सेवा एवं सहयोग कार्यक्रम का सफल आयोजन

ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद महिलाओं के लिए सेवा एवं सहयोग कार्यक्रम का सफल आयोजन

गुरुग्राम

ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन (NGO) द्वारा दिनांक 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को सिग्नेचर ग्लोबल, प्रॉक्सिमा–II, सेक्टर–89, गुरुग्राम स्थित कम्युनिटी हॉल में समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्ग की महिलाओं के लिए एक सेवा एवं सहयोग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।


इस सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 45 जरूरतमंद महिलाओं को 1 कंबल, 10 किलो आटे की बोरी, 1 लीटर खाद्य तेल, गर्म कपड़े एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई। शीत ऋतु में राहत प्रदान करने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को संबल देना तथा मानवीय संवेदना को सशक्त करना रहा।


कार्यक्रम को और अधिक जीवंत बनाते हुए प्रॉक्सिमा परिवार के बच्चों ने कविताओं एवं गीतों की अत्यंत सुंदर और भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने भरपूर सराहना प्रदान की।


इस अवसर पर आचार्य मनीष हरि ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि “हमारा दिया गया छोटा-सा सहयोग—चाहे वह समय हो, मार्गदर्शन हो या अवसर—किसी के जीवन की दिशा बदल सकता है। सेवा का भाव ही समाज को सशक्त बनाता है।


श्री मंजुल कुमार शर्मा ने जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


श्री रिंकू शर्मा ने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के उत्थान हेतु ऐसी संस्थाओं को भरपूर सहयोग मिलना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।


श्री वीरेंद्र सिंह बोकन ने कहा कि दान से हमारा हृदय पवित्र होता है, हमारे भीतर की दया और संवेदना जीवित रहती है तथा जीवन का वास्तविक सौंदर्य निखरता है।


कार्यक्रम के दौरान श्री अभय बुरहानपुरकर ने उपस्थित सभी लाभार्थी महिलाओं को तीन महत्वपूर्ण संकल्प दिलवाए, जिनमे: कचरा सदैव कूड़ेदान में डालना एवं अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना तथा उनकी नियमित देखभाल करना तथा अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षा हेतु विद्यालय भेजना।


संस्था के अध्यक्ष श्री एम. पी. शर्मा जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी सहयोगकर्ताओं एवं उपस्थितजनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन ने गत पाँच वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शीत ऋतु में गरीबों के लिए कंबल, गर्म वस्त्र एवं राशन वितरण के 15 कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। इसके अतिरिक्त, रात्रि में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को कंबल, गर्म कपड़े, चाय एवं बिस्कुट भी वितरित किए जा रहे हैं।


श्रीमती श्रद्धा बुरहानपुरकर ने कहा की संस्था का ध्येय समाज के वंचित बच्चों एवं परिवारों तक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मूलभूत सुविधाएँ पहुँचाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना तथा उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना।


इस सेवा कार्यक्रम में श्री रविंद्र गुप्ता, श्री परमवीर यादव, श्री  अशोक भारद्वाज, श्री राजकुमार गुप्ता, श्रीमती मोनिका कौशिक, श्री अक्षत शर्मा,श्री  राजेश सोनी, श्री आशा शर्मा, श्री ओमवीर चौधरी, श्रीमती सीमा चौधरी, श्री योगेश कुमार, श्री भारती, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री विनोद जांगड़ा, श्री हिमांशु दुर्गावंशी, श्रीमती सोनाली खन्ना एवं समस्त बाल गोपाल दल की गरिमामयी उपस्थिति एवं सराहनीय योगदान रहा।


नर सेवा नारायण सेवा संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال