मिनियम वेजिज एडवाइजरी बोर्ड हरियाणा की मीटिंग पंचकूला में हरियाणा लेबर वेलफेयर बोर्ड के कार्यालय में हुई

 मिनियम वेजिज एडवाइजरी बोर्ड हरियाणा की मीटिंग पंचकूला में हरियाणा लेबर वेलफेयर बोर्ड के कार्यालय में हुई 

मीटिंग बड़ी सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और मीटिंग की अध्यक्षता एडवाइजरी बोर्ड के चेयरपर्सन परमजीत दुल सयुक्त लेबर कमिश्नर हरियाणा ने की।

मीटिंग में सभी सदस्यों ने अपने अपने मिनियन वेजिज में बढ़ोतरी को लेकर विचार रखे और एटक संगठन से अनिल पवार, सीटू संगठन से जयभगवान अपने अपने विचार रखे तथा हिन्द मजदूर सभा से एस डी त्यागी ने लिखित में सुझाव भी दिए। 

सभी ने मिनियम वेजिज में वर्ष 2015 के बाद बढ़ोतरी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और दस वर्ष के बाद एडवाइजरी बोर्ड के गठन किया गया है इसलिए जल्दी से जल्दी मिनियम वेजिज हरियाणा में  26000 रुपए से ज्यादा घोषित किया जाए। ओर यह सभी स्कीम वर्करों पर, घरेलू श्रमिक, खेत मजदूरों तथा अन्य सभी पर लागू किया जाए 

मीटिंग में स्पेशल एक्सपर्ट के रूप शामिल पवन कुमार ने भी वेतन बढ़ोतरी करने बारे में कहा।

आखिर में चेयरपर्सन ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा आप सभी ने आज अच्छे अच्छे सुझाव दिए हे ओर दोनों पक्षों ने जो कहा हे उन्हें नोट किया है और आगे दुबारा से वार्ता हेतु, पानीपत में होगी 

मीटिंग में श्रम विभाग से परमजीत दुल चेयरमैन, विषयप्रीत हुड्डा चेयरमैन सब कमेटी उपश्रमायुक्त, भगत प्रताप सिंह उप श्रमायुक्त , नवीन कुमार उपश्रमायुक्त, अजय पाल डूडी उपश्रमायुक्त के अलावा अन्य अधिकारीगण और कर्मचारी शामिल थे।

श्रमिकों की तरफ़ से अनिल पवार राज्य महासचिव एटक, जयभगवान राज्य महासचिव सीटू, एस डी त्यागी राज्य अध्यक्ष एच एम एस, 

प्रबंधकों की तरफ़ से विनोद गुप्ता वाइस चेयरमैन MSME 

तथा स्पेशल एक्सपर्ट के रूप में पवन कुमार जोनल संगठन सचिव बी एम एस ने भाग लिया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال