विश्वकर्मा वेलफेयर सोसाइटी ने धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

 विश्वकर्मा वेलफेयर सोसाइटी ने धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

गुरुग्राम।रेखा वैष्णव।

विश्वकर्मा वेलफेयर सोसाइटी गुरुग्राम द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस हरसरू गांव स्थित सेलिब्रेशन गार्डन में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि योगेश यादव ने झंडा फहराकर तथा उसके बाद में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुआत की गई, कार्यक्रम में विश्वकर्मा पांचाल समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए।

इस अवसर पर समाज के लोगों ने सरकार द्वारा विश्वकर्मा समाज को धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटित न किए जाने पर अपना दुख और नाराज़गी मीडिया के समक्ष व्यक्त की। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे पिछले तीन बार सरकार के समक्ष अपनी मांग रख चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की अपील की।

कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें म्यूजिकल चेयर, स्पून रेस जैसी प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

इसके साथ ही समाज सेवा में योगदान देने वाले रक्तवीरों (रक्तदाताओं) को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष निरंजन विश्वकर्मा, यशपाल विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, मधुसूदन, मनोज सोलंकी,जगदीप विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



कार्यक्रम का समापन समाज की एकता व अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने के संकल्प के साथ किया गया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال